*नक्सलियों के गढ़ में बीएसएफ के 162 वी बटालियन के जवानों ने ग्रामीणों के साथ फहराया तिरंगा*
रावघाट / अंतागढ़
चर्चित राव घाट क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच बीएसएफ के जवानों ने धूमधाम से मनाई रावघाट क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण अंचल नक्सलियों प्रभाव के प्रभाव के लिए जाना जाता था पर बीएसएफ कैंप लगने से नक्सलियों के हौसले पस्त है तो वही ग्रामीण अब मुख्य धारा से जुड़ रहे है घोर नक्सल प्रभावित ग्राम फुलपार में बीएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण करने के बाद पौधारोपण किया साथ ही ग्रामीणों मिठाई, नोटबुक, पेंसिल, कटर, इरेजर, फुटबॉल और जैसे पुरस्कार वितरित किया गया।
बीएसएफ जवानों की जुझारू और मिलनसार प्रवृत्ति से अब ग्रामीण बेबाकी के साथ अंचल में घूम फिर रहे हैं आज की स्थिति में ग्रामीणों की तबीयत खराब होना या कोई परेशानी होने पर बीएसएफ के जवानों से सहयोग लेते है बीएसएफ के जवानों ने बताया की ग्रामीण पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे है वही बीएसएफ जवानों की प्रयास से ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया वही जवानों ने ग्रामीणों को सुरक्षा की भरोसा देने के लिए बीएसएफ के जवानों ने बाइक रैली भी निकाली ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 162 वी बटालियन बीएसएफ फुलपार द्वारा प्राथमिक विद्यालय फुलपार में इस यूनिट के कमांडेंट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 44 कर्मियों और ग्राम फुलपार की सरपंच श्रीमती राजवारी नुरेटी, ग्राम फुलपार के गायता श्री मोहन नुरेटी , ग्राम सरायपारा के पटेल श्री सगनू राम, 08 शिक्षकों और 90 बच्चों सहित 300 ग्रामीणों ने भाग लिया।