*भाजपा मंडल दुर्गुकोंदल के कोड़ेकुर्से शक्ति केन्द्र में लाभार्थी सम्मेलनअयोजित* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल,कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गकोंडल:::::: 11 अगस्त 2023 भाजपा मंडल दुर्गुकोंदल अंतर्गत शक्ति केन्द्र कोडकुर्सी के शक्ति केन्द्र में लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य वक्ता पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक व सांसद प्रतिनिधि श्री विजय पटेल के द्वारा केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया, जैसे किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना , उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना हो ऐसे तमाम योजना है,जिसे मोदी के द्वारा दिया जा रहा है।
जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है, इनके सांथ पोलिंग बूथ मे सभी कार्यकर्ता को मिलकर एकजुट हो कर कार्य करने को कहा गया और सभी लाभार्थी के साथ चर्चा किया गया।
इस दौरान मुकेश फरगिया, गोडपाल से, मंगलसिंग गावड़े, गोडपाल से, नरसिंग गावड़े, किशोर कोवाची, गुरदाटोला से, भाजपा के केंद्र सरकार व पूर्व मे राज्य सरकार के कार्य योजना और भाजपा के रीति नीति को देखते हुए भाजपा के दामन थामा। इसी बीच कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री विजय पटेल , शक्ति केन्द्र प्रभारी रामलाल जैन, धनसिंग पूंगाटी, तुकाराम पटेल, अशोक भास्कर, सखाराम हिड़को, शत्रुघन जैन, संदीप गावड़े, मनोज जैन,अमरचंद जैन, पंचामलाल, धनलाल नाग, शिवकुमार जैन, मुकेश खर्रे, रैनसिंग, मंगलसिंग, पिकेश जैन, विनोद नाग, मनोज बोदेलकर्, सूरदास कोमरे, हलालराम सलाम, रामप्रसाद पूंगाटी, केशव राम् जैन, समारु गावड़े, नारद पूंगाटी, शंकर बोगा, एवं सभी पोलिंग बूथ अध्यक्ष, पालक, BLA2, भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।