पीड़ित परिवार को विद्युत विभाग से अनुकंपा नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग समाज के लोगों ने की है,,, ,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
154

पीड़ित परिवार को विद्युत विभाग से अनुकंपा नियुक्ति एवं क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग समाज के लोगों ने की है,,,

,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर,,,,,, बासागुड़ा थाना क्षेत्र में दिनांक 7 /8/ 2023 दिन सोमवार लगभग 3:00 बजे अचानक मेन लाइन बिजली तार टूट कर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है ,दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, दूसरे नौजवान युवक को उनकी हालत में सुधार नहीं होने के कारण उच्च चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय जिला बीजापुर हॉस्पिटल मे रेफर किया गया है, डॉक्टरों ने पेशेंट की हालात को देखते हुए डीम्रपाल जगदलपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिए ,अभी भी उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
वेंकटेश्वर आतकुरी पिता बानैया पिछले लगभग 20 वर्षों से ग्राम रंगयापल्ली महाराष्ट्रा से बासागुड़ा में आकर वहां के मूल निवासी हो गए थे, बताया जाता है, कि वेंकटेश्वर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने के लिए एक छोटा सा फास्ट फूड सेंटर चला रहा था, धर्मपत्नी निकिता आतकुरी( उम्र 20 वर्ष )जानकारी के मुताबिक सिलेंडर लाने लिए आवापल्ली से बासागुड़ा बस, में लौटने के पश्चात सिलेंडर लेकर दुपहिया वाहन से दोनों मित्र उनके फास्ट फूड सेंटर में लौटने ही वाले थे,11, kv हाईटेंशन बिजली तार टूट कर उन पर अचानक गिर पड़ी और मौके पर पुलिस टीम एवं गांव के लोगों के मदद से नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र बासागुड़ा पहुंचाया गया उपचार के दौरान डॉक्टरों ने वेंकटेश्वर आतकुरी (उम्र 24 वर्ष)को मृत घोषित किया गया है। वेंकटेश्वर ने पत्नी निकिता और डेढ़ साल का बेटा (आरव) को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा हो गए, तत्पश्चात बासागुड़ा से स्वस्थ विभाग के टीम द्वारा 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए शव को आवापल्ली मर्चुरी मे पहुंचाया गया समय आधी रात होने के कारण दिनांक 8/8/2023 सुबह लगभग 10:00 बजे बीएमओ उसूर आवापल्ली उमेश ठाकुर के द्वारा पुलिस प्रशासन एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया है।
उसी दौरान इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स ब्लॉक अध्यक्ष सुधाकर आइला (पब्लिक डिपार्ट ) भोपालपटनम से उप निरीक्षक (एस.आई.)जेसवाल बासागुड़ा, को फोन के माध्यम से विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही हमारा भाई वेंकटेश्वर को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा, इस घटना के विषय में विद्युत विभाग अधिकारी जिला बीजापुर पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की शासन प्रशासन से मांग की है, तकनीकी में सुधार नहीं होगा तो आने वाले समय में बहुत बड़ी घटनाएं घट सकता है, इसके जिम्मेदार स्वयं विद्युत विद्युत विभाग होगा, चमार समाज एकता मिशन जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ राज्य ने वेंकटेश्वर के परिवार के लिए शासन-प्रशासन से न्याय करने के लिए विद्युत विभाग से निकिता आतकुरी को अनुकंपा नियुक्ति और पीड़ित परिवार की क्षतिपूर्ति के लिए उचित मुआवजा देने की मांग रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here