*सुप्रीम कोर्ट से राहुल को मिली राहत,, कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां*,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
60

*सुप्रीम कोर्ट से राहुल को मिली राहत,,
कांग्रेसजनों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशियां*,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर::::::::: मोदी सरनेम मानहानि के मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंें सुनवाई करते हुए उनके निम्न न्यायालय द्वारा लिये गये सजा पर रोक लगाये जाने के आदेश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने खुशी जाहिर करते हुए पुराना बस स्टैण्ड कांकेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं मंें अपने खुशी का इजहार कर आतिशबाजी की तथा आम जनों को मिठाई भी बाटी गयी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि झूठ के सामने जीत निश्चित है और उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के पक्ष में जो आदेश किया है उसका हम स्वागत करते है।

आज कोर्ट के फैसले के पश्चात ही फैसले को लेकर काफी उत्साह का माहौल था और सभी ने यहां पर उपस्थित होकर खुशी का इजहार किया है उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, नितिन पोटाई, दिलीप खटवानी, सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, नरेश बिछिया, याशीन कराणी, आवेश मेमन, दीपक शोरी, अजय रेणु, मतीन खान, लतीफ मेमन, सुमित राय, किशन साहू, महेन्द्र सिह राजपूत, विजय यादव, सोमेश सोनी, महफूज अली, टुकेश्वर साहू, राहुल ठाकुर, अजय भाषवानी, सत्यार्थ करायत, अमन गायकवाड़, गणेश तिवारी, किशोर लोहानी, महेश यादव, केशकाल के कार्यकर्ता कमलेश यादव, इमरान खान, ज्ञानदास, अनिमेश राय, योगेन्द्र कुुशवाहा, मोतीराम साहू ने अपनी उपस्थिति दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here