*बिग ब्रेकिंग… नक्सलियों ने मुर्गा बाजार में लगाये बेनर फेके पर्चे और क्षेत्र में दिखाई है अपनी उपस्थिति।*
कांकेर/कापसी
कांकेर जिला के बडेकापसी के मुर्गा बाजार में नक्सलियों ने बेनर बांधकर पर्चे फेके है जिसमें 28/जुलाई से03अगस्त शहीदी सप्ताह दिवस को सफल बनाने जैसे बाते लिखकर अपनी उपस्थिति दिखाये है वहीं बारिश के चलते पर्चे में लिखा हुआ स्पष्ट नही है लेकिन माओवादी एरिया कमेटी परतापुर लिखावट दिखाई दे रहा है।।।