*जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ*,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
92

*जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ*,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

*बीजापुर जिले के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में लगातार अपना जौहर दिखाया है- विधायक*

बीजापुर,,,,,,,,,,,/ जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बीजापुर स्थित बासागार के बैडमिंटन हाल में हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ कर क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश और विदेश मे जिले के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है जिले और राज्य का ही नहीं बल्कि देश का भी प्रतिनिधित्व किया है यह हमारे लिए गौरव की बात है।खेल के क्षेत्र मे बीजापुर आगे बढ़ रहा है हमारे लिए हर्ष का विषय है हम खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधा और प्रोत्साहन देने के लिए सदैव तत्पर रहते है।वहीं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कहा खिलाड़ियों में हौसला और उत्साह को बरकरार रखने हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहते है खेल के क्षेत्र में बीजापुर का अपना अलग ही जगह है अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यहां के खिलाड़ी भाग ले रहे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके अनुभवों को जानने का प्रयास करते है ताकि खिलाड़ी पूरी ऊर्जा के साथ सकारात्मक रुप से प्रतियोगिता में भाग ले सके जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता खिलाड़ियों को दी जाती है।वहीं कोई भी खेल छोटा और बड़ा नहीं होता खेल को खेल भावना से खेले जीत और हार खेल का हिस्सा है ।
जिले में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभी तक 90 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है और पंजीयन की प्रक्रिया अभी भी जारी है।खेल प्रतियोगिता तीन आयु समूह के प्रतिभागी भाग ले रहे है जिसमें 17 वर्ष के नीचे के आयु समूह ,30 वर्ष एवं 30 वर्ष से ऊपर आयु समूह के खिलाड़ी भाग ले रहे है यह प्रतियोगिता 29 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होगा। खेल के शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे, डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी खेल प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here