*विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत, दमकसा के नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाड़ा दमकसा में, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
482

*विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के अंतर्गत, दमकसा के नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाड़ा दमकसा में, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया*,,,,,,,,,,,,,,,*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल::::::::::::::::: प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रथम बार पृथ्वी और पर्यावरण बचाव संदेश यात्रा जंगोरायतार गोडी इंग्लिश मिडियम पब्लिक स्कूल नवा गोंडाहूर, के अध्यनरत छात्र छात्राओं को पब्लिक स्कूल समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा,विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत दमकसा में स्थित नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाड़ा दमकसा विकासखण्ड दुर्गकोंदाल अन्तर्गत प्राकृतिक धरोहर पेड पौधों के संरक्षण के लिए 11 एकड़ भूमि में मिनी फोरेस्ट दर्शन एवं विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने तथा प्रकृति संरक्षण संदेश को जनजन तक पहुंचाने जन जागरूकता यात्रा के रूप में भ्रमण कराया गया ।

इस कार्यक्रम के आयोजक पर्यावरण विद् शेरसिंह आचला एवं पत्रकार शिवचरण सिन्हा शिक्षक सोमारू राम गावडे और सेवानिवृत जिला जज नरसिंग उसेण्डी थे ।

पर्यावरण विद एवं गोंडी धर्मचार्य शेरसिंह आचला प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के निर्माण विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है ।

साथ ही पर्यावरण संवर्धन एवं विकास प्रकृति का विशेष महत्व है जिसे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा इस अवसर पर यात्रा में सम्मिलित छात्र छात्राओं के नाम संजना पोयो ,तनुजा कोवाची ,खुशबु गुन्डरु ,बम्बलेश्वरी गुन्डरू, शिवम कड़ियाम, एवं यात्रा के संचालक अध्यक्ष- मंगलु आचला ,सचिव धनचू कोर्राम अन्य साथीगण सोमसिंग पोटाई ,मन्नु वडडे ,विश्रम तोप्पा, देवव्रत हालदार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here