कृषि केंद्रों की जांच, अभिलेख अधूरे, नोटिस जारी,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

0
67

कृषि केंद्रों की जांच, अभिलेख अधूरे, नोटिस जारी,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,

बीजापुर 29 जुलाई,,,,,,,,,,,,,,कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि पी एस कुसरे द्वारा बीजापुर जिले में लगातार कृषि केंद्रों की जांच की जा रही है। दिनांक 27 जुलाई को बीज उर्वरक एवं कीटनाशक निरीक्षक श्री चुनेद्र प्रसाद देवांगन सहायक संचालक कृषि, श्री मरकेला श्रीनिवास कृषि विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स बटोनी कृषि सेवा केंद्र बीजापुर एवं धुरवा कृषि सेवा केंद्र मेन रोड मांझीगुड़ा बीजापुर में कृषि आदान विक्रय केंद्र एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के समस्त दस्तावेज स्कंध पंजी, बिल बुक अनुज्ञप्ति पत्र प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान प्रतिष्ठान में स्कंध पंजी का अपूर्ण संधारण कृषकों को देयक मेमो नहीं दिया जाना पाया गया है। संबंधित मेसर्स को कृषकों को देयक मेमो देने तथा स्कंध पंजी दुरस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए एवं बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक के भंडारण एवं विक्रय संबंधी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए जाने पर कार्यवाही करते हुए दुकान संचालकों को तीन दिवस में समस्त अभिलेख पूर्ण कर प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here