*ग्रामीण की हत्या में शामिल, 01 डीएकेएमएस सदस्य गिरफ्तार ,थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 168 की संयुक्त कार्यवाही* ,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 23/07/2023 को थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 एवं केरिपु 168 की संयुक्त टीम कोरसागुड़ा, राजपेंटा की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान राजपेंटा से थाना बासागुड़ा के माओवादी अपराध में शामिल फरार आरोपी माड़वी शंकर (DAKMS सदस्य)पिता माड़वी सोमलू निवासी हीरापुर मेटापारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को पकड़ा गया ।
पकड़ा गया आरोपी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/05/2008 को जीडीपारा नाला के पास तिमापुर निवासी ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल था ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट लंबित है ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।