*विधायक के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में हुआ व्यापक बदलाव*,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
*बच्चों को अब शिक्षा के लिये नही जाना होगा कोसो*
*नजदीकी पंचायतों में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी का हुआ उन्नयन*
बीजापुर,,,,,,,,,,,— बीजापुर के लोकप्रिय विधायक विक्रम मंडावी के प्रयास से बच्चों में खुशी की लहर कोसो दूर की दूरी सिमट कर अब उनके नजदीकी क्षेत्रों में मिलेगी शिक्षा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की शिक्षा बच्चों और पालको के लिए इतना आसान नहीं होता खासकर बस्तर क्षेत्र और बीजापुर जैसे सुदूर और संवेदनशील क्षेत्र के लिए लेकिन शिक्षा के महत्व को समझने वाले जनप्रतिनिधि अगर शिक्षा के महत्व को समझ कर यह ठान ले कि बच्चों को स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा दिलाना हो तो कोई असंभव बात नहीं है ऐसे ही बीजापुर के लोकप्रिय विधायक जिले के सभी बच्चों के लिए संवेदनशील है उनके शिक्षा और भविष्य के लिए हमेशा प्रयास रत रहते है जिसका ताजा उदाहरण हमें देखने को मिला आठवीं कक्षा तक संचालित तुमनार और मोदकपाल को हाई स्कूल के लिए उन्नयन कराया वहीं हाई स्कूल तुमनार को हायर सेकेंडरी के लिए उन्नयन कराने में महती भूमिका निभाई ।विधायक के इस प्रयास का सफल परिणाम मिलने से विद्यार्थियों और ग्रामीणों मे खुशी की लहर है वहीं अब बच्चियों को भी शिक्षा सुलभ होगी।
आज जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर,जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जिला पंचायत सदस्य सोमारु कश्यप,जनपद अध्यक्षा श्रीमती बोधि ताती, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री शुखदेव नाग,नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर,विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम,नगर पालिका पार्षद जितेंद्र हेमला,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एजाज खान,के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद।