*भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माओवादी) बटालियन नम्बर 01 में कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 03 का सदस्य, 2.00 लाख के ईनामी माओवादी का पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
149

*भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा माओवादी) बटालियन नम्बर 01 में कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 03 का सदस्य, 2.00 लाख के ईनामी माओवादी का पुलिस समक्ष आत्मसमर्पण*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::: छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर बटालियन नम्बर 01 में कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 03 के सदस्य हरीश पदम उर्फ पोज्जा पिता स्व0 बुधरू पदम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर ने आज दिनांक 13/07/2023 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय, कमांडेंट 210 कोबरा, श्री अशोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 168 बटालियन केरिपु श्री आशीष कुमार राउत, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत कुमर साहू के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

संगठन में यह इंसास रायफल धारित करता था ।

छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति के तहत् धारित पद पर 2.00 लाख रूपये का ईनाम घोषित है ।

हरीश पदम उर्फ पोज्जा, माओवादी संगठन में कार्य का विवरण,,,,

वर्ष 2019 में कोरसागुड़ा आरपीसी द्वारा बाल संघम सदस्य के रूप में संगठन में भर्ती किया गया था ।

संगठन में सीएनएम पार्टी के नाच-गाना से प्रभावित होकर संगठन में शामिल हुआ बाल संघम के रूप में वर्ष 2021 तक कार्य किया ।

वर्ष 2021 में बटालियन नम्बर 01 में तैनात कंपनी नम्बर 02 के कमाण्डर द्वारा पीएलजीए सदस्य के पद पर पदोन्नत किया गया ।

पदोन्नत‍ि उपरान्त बोटेम के जंगलों में 01 माह का प्रशिक्षण दिया गया ।

अगस्त 2021 तक बटालियन नम्बर 01 में पीएलजीए सदस्य के रूप में कार्य किया ।

जनवरी 2022 में कंपनी नम्बर 02 के कमाण्डर द्वारा प्लाटून नम्बर 03 में सदस्य के रूप में पदोन्नत कर प्लाटून नम्बर 03 का गार्ड इंचार्ज एवं डॉक्टर टीम सदस्य की जिम्मेदारी दी गई ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल,,,,,,

दिनांक 03/04/2021 को टेकलगुड़ियम में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था जिसमें 22 पुलिस जवान शहीद हुए थे ।

वर्ष 2022 में हीरापुर से पुतकेल के मध्य रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा डयूटी पर निकले जवान पर घात लगाकर हमला करने में शामिल, घटना में केरिपु के 01 सहायक कमांडेंट शहीद हुए थे ।

06 मार्च 2022 को थाना चिंतागुफा अंतर्गत एलमागुण्डा कैम्प पर बीजीएल एवं सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल ।

10 जून 2022 को थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत तोंगगुड़ा कैम्प पर बीजीएल एवं सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल ।

10 जून 2022 को चेरला, तेलंगाना अन्तर्गत ग्राम चिन्नापुरम कैम्प पर बीजीएल एवं सुरका बम से हमला करने की घटना में शामिल ।

वर्ष 2023 को जिला सुकमा में कुंदेड़ से बेदरे की ओर निकली बाईक पेट्रोलिंग डीआरजी की पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला, घटना में डीआरजी सुकमा के 03 जवान शहीद हुए ।

*संगठन छोड़ने का कारण,,,,
संगठन में कार्यो की उपेक्षा एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए बटालियन नम्बर 01 में कंपनी नम्बर 02 के प्लाटून नम्बर 03 का पार्टी सदस्य हरीश पदम ऊर्फ पोज्जा पिता स्व0 बुधरू पदम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।

उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here