*नदीम मेमन के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा ,भिलाई विधायक व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का, गर्मजोशी से किया गया स्वागत*,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर एल कुलदीप की रिपोर्ट*
खैरागढ़:::::::::: भिलाई विधायक एवं राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र यादव व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के खैरागढ़ प्रथम आगमन पर नदीम मेमन की युवा कांग्रेस की टीम द्वारा गर्मजोशी के साथ ऐतेहासिक भव्य स्वागत किया गया।
खैरागढ़ शहर आगमन होते ही विधायक निवास से बाइक रैली व गर्मजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए दोनो अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
खैरागढ़ शहर के अमलीपारा, किल्लापारा, इतवारी बाजार, बक्शी मार्ग, मस्जिद चौक, इन्दिरा कला, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ व पुराना बस स्टैंड होते हुए रैली को संस्कृति भवन में समाप्त किया गया जहाँ पर उनका स्वागत किया गया।
नदीम मेमन द्वारा बताया गया कि हमारे प्रेरणा स्त्रोत नेता के प्रथम शहर आगमन पर जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के समस्त युवा कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता द्वारा हमारे नेता का भव्य व एतिहासिक स्वागत किया गया है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला KCG नदीम मेमन, हरजीत सिंह, शिवानंद यादव, उमेश साहू , दुर्गेश साहू , मिलाप ढीमर, राजा सोलंकी, शिवा सिंह, खुमेश रजक, आकाश सारथी, सूरज महिलांगे, कनैह्या रजक, भूपेन्द्र वर्मा, विश्वजीत सिंह, इशू दुबे, धनराज सुर्वांशी , हेमंत पाल, राजू साहू, यशवंत साहू, जगदीश साहू , राज देवांगन, व राजा सहित हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।