* 9 जुलाई को विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ के द्वारा ,अपनी मांगों को लेकर ,संभाग स्तरीय एक दिवसीय विशाल रैली , चक्का जाम करने का आह्वान किया *,,,,,,,,,,,,,,,,,*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,
जगदलपुर ::::::::::::::::9 जुलाई दिन रविवार जगदलपुर में विद्यामितान राज्य अतिथि शिक्षक कल्याण संघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर संभाग स्तरीय एकदिवसीय विशाल रैली एवं नेशनल हाईवे में चक्का जाम करने का आह्वान किया है ।
आप सभी को ज्ञात है कि कांग्रेस सरकार के द्वारा जनघोषणा पत्र में विद्यामितान अतिथि शिक्षक को नियमित करने का वादा किया गय था ।
आज साढे 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार से अमल नहीं किए गए हैं,।
बल्कि शिक्षक भर्ती में 8 साल कार्य करने का 2 अंक बोनस देने की योजना बनाई हैं जो कि यह 2 अंक बोनस सिर्फ 5% लोगों को ही मिला जबकि 95% कोई औचित्य नहीं रहा है ।
संगठन के द्वारा बहुत दिनों से 2 अंक का बोनस का विरोध भी कर रहे हैं ।
विगत 4 सालों से संगठन कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए नियमितीकरण का वायदे को याद दिलाने व पूरा करने के लिए आवेदन निवेदन हड़ताल रैली विभिन्न माध्यमों से अवगत करा रहे हैं ।
,लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुआ है ।
इसी परिपेक्ष में 9 जुलाई को बस्तर संभाग जगदलपुर में एक दिवसीय विशाल रैली और चक्का जाम करने की कार्य योजना बनाई है ।
कांग्रेस सरकार के विधायकों एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र भी दिए हैं ।
पाम्पलेट के माध्यम से प्रचार भी किए गए हैं ।
कार्य योजना को तैयार करने के लिए संगठन के पदाधिकारी धर्मेंद्र वैष्णव, अंजू वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, हर्ष साहू , राकेश साहू , भावना दुबे, आंचल पांडे ,कमलेश चक्रधारी,राज एक एहसास, मस्तराम साहू प्रिंस साहू, राजू निषाद टेकराम जंघेल एवं संभाग के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा किया गया हैं।