* विभिन्न मांगो को लेकर, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ,मुख्य सचिव के नाम, तहसीलदार को ज्ञापन सौपा *,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
224

* विभिन्न मांगो को लेकर, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने ,मुख्य सचिव के नाम, तहसीलदार को ज्ञापन सौपा *,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::छत्तीसगढ कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन ने डी ए ,गृह भाड़ा भत्ता,विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति ,प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन ,पदोन्नति सहित विभिन्न माँगो को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार डी आर ध्रुव को एक ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया है कि विभिन्न मांगो को लेकर आज मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है।

डीए,गृह भाडा ,वेतन विसंगति,प्रथम नियुक्ति तिथि से पुराना पेंशन एवं पदोन्नति हमारी प्रमुख मांगे है।

कैलाश रामटेके ने बताया है,कि पिंगुआ रिपोर्ट की अध्यक्षता में वेतन विसंगति के लिए गठित समिति की रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करें।

उन्होने बताया है,कि राज्य के कर्मचारियो को अभी भी केंद्र से 4 प्रतिशत मँहगाई भत्ता कम मिल रहा है।

विभिन्न मांगो को लेकर कर्मचारी व अधिकारी फेडरेशन ने सात जुलाई को काम बंद आंदोलन किया है ।

सरकार द्वारा अनिर्णय की स्थिति में एक अगस्त से अनिशिचतकालीन आंदोलन करने की बात कही है।

आज जिला मुख्यालय मे समस्त विभागों के कर्मचारियों ने अंबेडकर मंगल भवन मे धरना प्रर्दशन किया।

एस डी एम द्दारा रैली की अमुमति नही दी गई।

धरना प्रर्दशन को डी एस राम,राजेश मिश्रा,भोला राम अमान,प्रिंयका भारद्ववज ,लोकेश रेड्डी ,गौरी हुसैन,गनपत गुरला , के डी राय , बी आर नरवरिया कैलाश रामटेके ने संबोधित किया।

इसके बाद पदाधिकारियों द्वारा अनियमित, संविदा एवं छ. ग. स्वास्थ कर्मचारी संघ के धरना प्रर्दशन मे जाकर अपना सर्मथन दिया।

विकास खण्ड उसूर मे अनिल झाड़ी,भोपालपटनम मे कमल कोर्राम ,भैरमगढ़ मे राजेन्द्र बलेन्द्र के नेतृत्व मे धरना प्रर्दशन कर तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here