*एमसीपी कार्यवाही के दौरान 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार ,माओवादी की गिरफ्तारी के लिये 10.00 हजार का ईनाम है उदघोषित ,थाना पामेड़ एवं केरिपु 151 की संयुक्त कार्यवाही* ,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
111

*एमसीपी कार्यवाही के दौरान 01 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार ,माओवादी की गिरफ्तारी के लिये 10.00 हजार का ईनाम है उदघोषित ,थाना पामेड़ एवं केरिपु 151 की संयुक्त कार्यवाही* ,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 04/07/2023 को थाना पामेड़ एवं केरिपु 151 की संयुक्त पार्टी द्वारा पामेड़- चेरला मार्ग पर एमसीपी कार्यवाही के दौरान 10 हजार रुपए का ईनामी माओवादी *मिलिशिया सदस्य मड़कम जोगा पिता लिंगा उम्र 21 वर्ष निवासी गादीगुड़ा थाना पामेड़ जिला बीजापुर* को पकड़ने में सफलता अर्जित की गई ।

पकड़ा गया माओवादी थाना पामेड़ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30-09-2022 को धरमावारम जाने वाली कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल था, जिसमें 01 जवान शहीद हुआ था ।

पकड़े गये माओवादी मिलिशिया सदस्य के विरूद्ध थाना पामेड़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है ।

उक्त माओवादी पर थाना पामेड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here