*पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से, आई.ई.डी. प्लांट करने , एक ग्रामीण का अपहरण कर मारपीट की घटना में शामिल, 02 माओवादी गिरफ्तार*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
*थाना कोतवाली बीजापुर एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाही,,,*
बीजापुर:::::::::::::::::दिनांक 19/06/2023 को डीआरजी एवं थाना बीजापुर की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर गोरना, मनकेली, पेद्दाकोरमा की ओर निकली थी ।
अभियान के दौरान कोकरा से थाना बीजापुर के माओवादी अपराध में शामिल फरार 02 माओवादियों को पकड़ा गया ।
1. सन्नू कोरसा(जनताना सरकार अध्यक्ष) पिता स्व0 कोया कोरसा उम्र 30 वर्ष निवासी कोकरा थाना बीजापुर जिला बीजापुर,
2. राजू कोरसा(मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता लखमू कोरसा उम्र 21 वर्ष निवासी कोकरा थाना बीजापुर,
जो थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11/10/2019 को कोकरा के एक ग्रामीण का अपहरण कर पुलिस मुखबीर का आरोप लगाते हुये मारपीट करने एवं दिनांक 09/06/2022 को गोरना-मनकेली रोड निर्माण की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर आईईडी प्लांट कर विस्फोट करने की घटना में शामिल थे ।
थाना बीजापुर में सन्नू कोरसा के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट एवं राजू कोरसा के विरूद्ध 01 स्थाई वारंट लंबित है ।
पकड़े गये दोनो माओवादियों के विरूद्ध थाना बीजापुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।