*सहायक आरक्षक की मध्य रात्रि ,अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या *,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::::::::दिनांक 20/06/2023 के प्रात: लगभग 03.00 से 04:00 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या ।
सहायक आरक्षक संजय कुमार वेड़जा थाना भद्राकाली में पदस्थ होकर वर्तमान में रक्षित केंद्र बीजापुर में संबद्ध था एवं दिनांक 11.06.23 से अवकाश पर जिला मुख्यालय बीजापुर में रह रहा था।
दिनांक 19/06/2023 को अपने परिजनों से मिलने ग्राम पाताकुटरू, थाना कुटरू जाकर रात्रि गांव में ही रुका हुआ था ।
दिनांक 20/06/2023 के प्रात: लगभग 03.00 से 04:00 बजे के मध्य 4-5 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धारदार हथियार से की गई हत्या ।
थाना कुटरू द्वारा पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या अन्य किसी कारणों के सबंध में जांच की जा रही है ।