*छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के कलाकार कांकेर मे हुए सम्मानित*,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
63

*छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के कलाकार कांकेर मे हुए सम्मानित*,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::::: स्व. अघन सिंह ठाकुर जी पूर्व सांसद, राज्य मंत्री एवं पूर्व विधायक के स्मृति मे आज ठाकुर परिवार द्वारा कांकेर गौरव सम्मान का आयोजन किया गया ।

मुख्यअतिथि पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर एवं पद्मश्री अजय मंडावी जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्नूपूर्णा अल्पेश ठाकुर आयोजक ने की जिसमें कांकेर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले के कलाकार, साहित्यकार, समाज सेवियों का ठाकुर परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया ।

पद्मश्री डोमार कुंवर नी अजय मंडावी जी के हाँथो छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के जिला संरक्षक लखन नेताम जी को कला एवं नाट्य सम्मान, जिला मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक आदिवासी रत्न सम्मान, बलदेव दर्रो जी को आदिवासी रत्न सम्मान ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गूकोंदल एवं गौतम देहारी जी गीतकार को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

दुर्गूकोंदल ब्लॉक के डॉ. धनाजु नरेटी जी, तामेश कावड़े, राधेश्याम औरसा, कैलाश कांगे, प्रदीप कोमरा, चेतन दुग्गा, मोहन कोवाची सहित कांकेर जिला एवं अन्य जिले के कलाकार, साहित्यकार एवं समाज सेवियों को सम्मनित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here