*जन चौपाल भेंट मुलाकात, आमजन से रूबरू होने पहुंची ,जन चौपाल में 190 आवेदन प्राप्त हुए ,30 आवेदन का निराकरण किया गया ,160 आवेदन समय सीमा पर*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
49

*जन चौपाल भेंट मुलाकात, आमजन से रूबरू होने पहुंची ,जन चौपाल में 190 आवेदन प्राप्त हुए ,30 आवेदन का निराकरण किया गया ,160 आवेदन समय सीमा पर*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंदल:::::: जिला स्तरीय जन चौपाल भेंट मुलाकात का आयोजन विकासखंड दुर्गुकोंदल के हाटकोदल में आयोजित किया गया इस जन चौपाल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित दिखा।

शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं का लाभ गांव के पात्र हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने और उनके समस्याओं का निराकरण के उद्देश्य को लेकर जन चौपाल भेंट मुलाकात का आयोजन 09 जून दिन शुक्रवार को हाटकोदल के बाजार स्थल में आयोजित किया गया ।

कुल 190 आवेदन प्राप्त हुए,

इस शिविर में विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी,हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत जिला काँकेर, शांति बघेल जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष भानुप्रतापपुर बृजबत्ती मरकाम सोप सिंह आँचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि,धनीराम धुव मुकेशवरी नरेटी जनपद सदस्य,जनपद उपाध्यक्ष मनीषा मंडावी, त्रिभुवन टेकाम सरपंच हाटकोदल,अनेशवरी रावटे भीरावाही, शकुंतला भुवाय रामरतन नेताम सोनाऊराम गावडे धनसिंह धुव जगदेव नुरूटी सुनीता बघेल ऋतुसिंह ग्राम गायता कवलसिंह दरो सिंह ग्राम पटेल गैदसिंह ठाकुर ग्राम प्रमुख दरबूराम, कोसमा रूपसिंह कोमरे,पुसऊराम, दुगा सरपच गुलाब बघेल सरपंच ग्राम पंचायत बांगाचार, आनन्द तेता, राजू सिंघोडिया हिरवेद साहू लीडरशिप डेबलमेट विधायक भानुपतापुर निज सहायक मोहन मंडावी,एवं बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामीणों, समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ जन चौपाल भेंट मुलाकात का विधिवत शुभारंभ किया गया।

प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो द्वाया मंच संचालन करते हुयर जन चौपाल भेंट मुलाकात के उद्देश्य ,आवेदन प्राप्त करने की समय सीमा व निराकरण करने तक हितग्राहियों को रुकने व स्वतंत्र रूप से बात रखने की अपील किया।

शिविर में लगभग 36 विभाग के विभाग प्रमुख आम ग्रामीणों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण के लिए उपस्थित हुए।

विभिन्न विभागों द्वाया सर्वप्रथम अपनी विभाग में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए और 2:30 बजे तक आवेदन प्राप्त किए गए ।

इन आवेदनों का संबंधित विभाग के द्वारा तत्काल निराकरण प्रस्तुत किया गया ।

जिन आवेदनों को तत्काल निराकरण नहीं हो पाया उन्हें 15 दिवस के अंदर निराकरण करने का आश्वासन प्राप्त हुआ।

जन चौपाल भेंट मुलाकात में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों को इस तपती धूप में अपनी समस्या को लेकर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देने के साथ-साथ शासन प्रशासन के सहयोग करने की अपील की ।

श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में समस्त अधिकारियों को और विकासखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के लिए जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के हित में कार्य करने की बात कही, शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है शासन प्रशासन आपके गांव आई है आप अपनी शिकायत समस्या रखें जिनका नियमानुसार निराकरण किया जाएगा ।

उन्होंने कहा समाज के अंतिम व्यक्ति का भी विकास हो उनके जीवन में खुशहाली आए इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं ।

आप सभी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रगति करें शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं को ₹2500 प्रति महीना की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जा रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें गरीब मजदूर किसान बेरोजगार के हित में कार्य किए जा रहे हैं ,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गोधन योजना के अंतर्गत ₹2 किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है, उसके वर्मी कंपोस्ट बनाया जा रहा है ,तेदूपता ₹2500 से बढ़ाकर ₹4000 प्रति मानक बोरा किया गया है, लघु वनोपज खरीदने समर्थन मूल्य पर दी जा रही है ,मिशन के तहत पौधों कुटकी राखी के भी समर्थन मूल्य घोषित किए गए हैं ,आप सभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाएं ।

हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत जिला काँकेर ने अपने उद्बोधन में शासन के विभिन्न योजनाओं से कांकेर की दिशा और दशा बदलने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग की सराहना की।

शासन-प्रशासन द्वारा लगातार जनता की समस्याओं का निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं ,चाहे जन चौपाल हो या जन चौपाल आम में जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु प्रशासन संवेदनशील है, जिले में विकास चौपाल का आयोजन किया जा रहा है ,इसमें ग्रामीण समस्याओं से संबंधित सभी आवेदनों का निराकरण होगा साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं , जिसका लाभ ग्रामीणों को मिले राजस्व विभाग के द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया जा राह ।

जन चौपाल कार्यक्रम मे, सुमित अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कांकेर,प्रतीक जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानूप्रतापपुर,सरोज महिलांगे मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्गुकोंदल,कृष्णा पाटले नायब तहसीलदार दुर्गुकोंदल, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन,दिनेश नाग शिक्षा विभाग काँकेर से एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,डीआर कोमरा वरिष्ठ कृषि विस्तार वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश, नेताम डॉक्टर सत्यम मित्रा पशु चिकित्सा विभाग से,डॉ मनोज किशोरे,खंड चिकित्सा अधिकारी,हरिकीर्तन राठौर जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी एन के नागेश उपसंचालक कृषि कांकेर आर बी एस बघेल उद्यानिकी एच एल देवांगन सहायक कृषि अभियंता एसआर चंद्राकर पशु चिकित्सा सहायक संचालक आर एन नाग सहायक संचालक रविंद्र कुमार देवांगन यशवंत मंडावी, पंचायत इंस्पेक्टर रमेश किशोरे आर डी ठाकुर कन्हैयालाल सोरी कांता ठाकुर परमानंद नेताम मीना नागवंशी विभिन्न विभाग प्रमुख समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here