*कांकेर मे मनाई गयी छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा खुमान साव जी की पुण्यतिथि*,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
64

*कांकेर मे मनाई गयी छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा खुमान साव जी की पुण्यतिथि*,,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर :::::::::: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीतकार, छत्तीसगढ़ी संगीत के पुरोधा भीष्म पितामह परम श्रद्धेय ब्रम्हलीन खुमान साव जी के तृतीय पुण्यतिथि का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला उत्तर बस्तर कांकेर के तत्वधान मे आज दिनांक 09 जून को टिकारापारा कांकेर मे मनाई गयी ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्र के लोक प्रिय उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला जी जिला पंचायत कांकेर अध्यक्षता श्री परमानन्द कावड़े जिलाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर ने कि विशिष्ट अतिथि के रूप मे नरोत्तम पड़ोटी कृषि सभापति जिला पंचायत कांकेर ह्रदय शोरी जी अध्यक्ष उद्घोषक संघ जिला कांकेर, लखन नेताम, डॉ. देवेंद्र साहु संरक्षक छग. प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर, दयालु मरकाम महासचिव छग. प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर, विकास राजु नायक जिला मिडिया प्रभारी विशेष अतिथि श्रीमती सुलोचना सोम महिला प्रकोष्ठ छग. प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर, वर्षा मरकाम सचिव महिला प्रकोष्ठ छग. प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ कांकेर, मुकेश साहु, संघठन मंत्री, सोहन नाग कोषाध्यक्ष, शंकर नागवंशी ब्लॉक संयोजक दुर्गूकोंदल, सुनील साहु ब्लॉक अध्यक्ष नरहरपुर, नागेंद्र सोम ब्लॉक सचिव ब्लॉक दुर्गूकोंदल, के आतिथ्य मे प्रारम्भ हुवा ।

जिसमें सर्वप्रथम परम श्रद्धेय खुमान लाल साव जी के छायाचित्र मे पुजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत किया गया ततपश्चात्, माँ सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया उसके पश्चात् स्वागत लखन नेताम ने स्वागत उद्बोधन किया ततपश्चात् मुख्यातिथि ने उद्बोधन देते हुए कहा की आज संगीत पूरी दुनिया मे अपनी अलग ही छटा बिखराई हैं और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाई और आने वाले चतुर्थ पुण्यतिथि अपने फॉर्म हॉउस मे आयोजन करने की घोषणा किया है साथ ही कृषि सभापति पड़ोटी जी ने कहा की कला से सारी दुनिया झूम जाती है और अपने कला से भीष्म पितामह कहलाने वाले साव जी को श्रद्धांजलि समर्पित करते हैं उसके बाद उनके द्वारा सर्जना किये हुए लोक गीतो को गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से श्रद्धांजलि समर्पित किया गया ।

जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर के पदाधिकारीगण एवं कांकेर जिला सहित अन्य जिले के कलाकार साथी लक्ष्मी मरकाम, भूपेंद्र यादव, शंकर नागवंशी, हरिश्चन्द्र पद्दा, संजय साहु, पूजा कुलदीप, सम्पति मंडावी, भवानी मरकाम, बत्तेलाल सोरी, शोभित बरसेल, डीगु साहु फेमस तबला वादक सहित अन्य वरिष्ठ एवं ज्येष्ठ कलाकार उपस्थित हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए यह जानकारी जिलामिडिया प्रभारी विकास राजु नायक ने दी और समस्त उपस्थित कलाकार साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here