पुरखौती सम्मान यात्रा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा अंतागढ़ से, शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि से यात्रा का प्रारंभ किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

0
57

* पुरखौती सम्मान यात्रा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा अंतागढ़ से, शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि से यात्रा का प्रारंभ किया गया*,,,,,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::::::: 9 जून 2023 पुरखौती सम्मान यात्रा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा अंतागढ़ से शहीद वीर नारायण सिंह की कर्मभूमि से यात्रा का प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य रुप से कांकेर के जिला के अध्यक्ष सतीश लाठिया पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा पूर्व विधायक भोजराज नाथ पूर्व विधायक सुमित्रा मरकोले शैलेन्द्र सिंह पुनिया कासिम कुरेशी छत्रप्रताप दुग्गा परमानंद त्रेता आशा राम नेताम टेकेश्वर जैन राधेलाल नाग देवेंद्र भाऊ आकाश सोलंकी सहित आदिवासी समाज के सारे लोगों ने हिस्सा लिया ।

*भीख मांगने से देश को आजादी नहीं मिली जब देश के सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तब हमारा देश आजाद हुआ है ।

देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की
भारत को आजाद कराने में कई ऐसे शाहिद जो गुमनाम हो गए उन शहीदों को भारत के मानचित्र पर लाने ओर सम्मान के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हम सब को संकल्पित किया है ।

आजादी के ऐसे महानायको को सामने लाकर सम्मान दिया जाए जिसमें मुख्यता आदिवासी समाज के महानायक ही हैं जो आजादी की लड़ाई में शहीद हुए ।

गुमनाम कांग्रेस हमेशा आजादी की लड़ाई में सिर्फ एक परिवार का ही गुणगान करती है हमारे आदिवासी समाज के शहीदों के बलदान को भुला देती है ।

जनजाति मोर्चा उन आदिवासी पुरखों को सम्मान देने के लिए यह पुरखौती सम्मान यात्रा निकाली गई है हम सब आदिवासियों को अपने संस्कार संस्कृति की रक्षा के लिए एक साथ आगे आने की आवश्यकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here