*कोण्डे स्कुल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त हुई खेल सामग्री*,,,,,,,,,,*सम्पादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल 31 मई 2023
कार्यालय जिला खेल अधिकारी , खेल एवं युवा कल्याण इण्डोर स्टेडियम भवन , कांकेर , जिला – उत्तर बस्तर कांकेर के . शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र खेल प्रतिभाओं को बुनियादि सुविधाये तथा खेल सामग्री उपलब्ध कराकर नियमित खेल अभ्यास के द्वारा उत्कृष्ठ खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में खेल सामग्री आपके विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डे विकास खण्ड दुर्गूकोंदल जिला-
( उ० ब०) कांकेर छत्तीसगढ़ को फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो एथलेटिक्स खेल एवं अन्य टीशर्ट नेकर एंकलेट इत्यादि सामग्री प्रदान की गईl छःग शासन ,जिला खेल अधिकारी कांकेर संजय जैन का प्राचार्य बाबूलाल कोंमरे एवं व्यायाम शिक्षक राजेश कुर्रे एवं विद्यालय परिवार द्वारा छःग शासन के ग्रामीण खेल को बढ़ाने इस योजना का आभार वयक्त किया और भविष्य में खेल वातावरण बनाने एवं खेल के खिलाड़ी बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने अग्रसर होंगे यह विश्वास क साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गयाl