*बड़ा हादसा टला 14 चक्का ट्रक सड़क से लगे घर से लगे बाउंड्रीबाल तोड़ जा घुसा *,,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंडल ::::::::: ग्राम कोकडे स्थित मेन रोड में प्रातः 6:00 अनियंत्रित होकर ट्रक ग्रामीण के बाउंड्रीबाल दिवाल को तोड़ कर घर में घुसा ।
घर के अंदर सो रहे परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे ।
वही ट्रक 14 चक्का CG19 BL 7343अनियंत्रित होकर मेन रोड से बाउंड्रीबाल तोड़कर घर के दीवाल में जा घुसा जिसमें जन धन की हानि नहीं हुई ।
वही मौके पर दुर्गुकोंडल पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया गया इस बीच माइंस से लगे ट्रकों का आना जाना बंद था।
आपस में घरवाले एवं ग्रामीणों के बीच बातचीत करके माहौल शांत किया गया।