* आयुर्वेद औषधालय तरहुल में पदस्थ सुरेश कुमार यादव को सेवानिवृत होने पर दी गई बिदाई,*,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल.कुलदीप की रिपोर्ट*
*दुर्गूकोन्दल,* आयुर्वेद औषधालय तरहुल में पदस्थ सुरेश कुमार यादव का सेवानिवृत होने पर दी गई बिदाई,
सुरेश यादव की प्रथम नियुक्ति 15 दिसम्बर 1982 में अंशकालीन स्वच्छक ( PTS ) के रूप में शास. आयुर्वेद औषधालय सम्बलपुर में पदस्थ हुए और बस्तर के विभिन्न जिलों में पदस्थ रहे और तरहुल में औषधालय सेवक के रूप में पदस्थ होकर 2009 से 13 साल सेवा देकर सेवानिवृत हुए।
इस अवसर पर जनपद सदस्य देवेन्द्र टेकाम, यशवंत तिवारी , डां प्रवीण सांभल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ,पुरूषोत्तम चन्दवंशी, डां. कविता महला , दिनेश राम, कु. महेश्वरी पोटाई महिला आयुर्वेद स्वा. कार्यकर्ता, जीवन लाल पिस्दा अंशकालीन स्वच्छक ने श्रीफल, साल, गुलदस्ता भेंट कर बिदाई दी।