video ग्राम विकास में पटेल गायता, पुजारी, मांझी, चालकी, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, राजीव गांधी युवा मितान क्लब की सहभागिता, परिचर्चा संपन्न।

0
115

ग्राम विकास में सहभागिता 6 दिवसीय कार्यशाला संपन्न ग्राम विकास में पटेल गायता, पुजारी, मांझी, चालकी, कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, राजीव गांधी युवा मितान क्लब की सहभागिता, परिचर्चा संपन्न। एक सार्थक पहल विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष:- संतराम नेताम केशकाल 28 मई 2023 *केशकाल विधायक संतराम नेताम के निवास में पिछले पांच दिनों से ग्राम पटेल, गांयता मांझी पुजारी चालकी, ग्रा Edम कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की ग्राम विकास में सहभागिता परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम चल रहा है। रविवार को इस कार्यक्रम के छठवें दिन विधायक निवास में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक राजीव गांधी युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें केशकाल, फरसगांव व बड़ेराजपुर विकासखंड से लगभग ढाई हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को भव्य बना दिया। पिछले पांच दिनों के कार्यक्रमों की तुलना में रविवार को सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली।

इस अवसर पर विधायक संतराम नेताम की अगुवाई में मंगल भवन से समस्त कार्यकर्ताओं का मांदरी नृत्य व राउत नाचा के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। पहली बार इस प्रकार का स्वागत देख कर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य भी काफी उत्साहित नजर आए। ततपश्चात कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में आए सैयद परवेज अली ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम राजीव युवा मितान क्लब के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति जानने के लिए लगातार अलग अलग जिलों का भ्रमण कर युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं। लेकिन जिस प्रकार से आज केशकाल विधायक निवास में इतनी बड़ी संख्या में युवा इस कार्यशाला में शामिल हुए हैं, इतनी भीड़ हमने इससे पहले कहीं नही देखा था। उन्होंने युवाओं को इसी तरह संगठित रहकर शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, रीपा समेत अन्य योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का आग्रह किया।

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि किसी भी गांव के विकास के लिए गांव के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। गांव के युवाओं की जागरूकता के परिणामस्वरूप शासन की प्रत्येक योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचता है। जिस प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को संगठित करने का काम किया है यह एक सराहनीय पहल है। इन युवाओं को अपने कार्यक्षेत्र में होने वाली समस्याओं को जानने व निराकरण करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नवतपा होने के बावजूद जिस संख्या में युवाओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है, मैं आप सभी को सहृदय धन्यवाद देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here