शिवसेना द्वारा जन आंदोलन करते हुए संबंधित विभाग का घेराव किया जाएगा।
भानुप्रतापपुर*
कच्चे से अंतागढ़ तक सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसमें कि ठेकेदार द्वारा पूरी तरह अनियमितता, अव्यवस्था करते हुए खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।कई जगह पर ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ रोड को खोद दिया गया है। कई जगह पर संकेतक भी नहीं लगाया है ।जिससे उस रोड पर चलने वाले आम जनता को बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन दुर्घटना हो रहा है। आम जनता परेशान है। इसी तरह ठेकेदार द्वारा अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच बताते हुए हुए नियम विरुद्ध कार्य करते हुए गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण सामग्री का उपयोग करते हुए जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।जिसको कि देखने वाला कोई नहीं है ।शिवसेना ने पत्र में कहा है कि ठेकेदार रोड में चलने वाले आम जनता की सहूलियतओं का ध्यान रखते हुए नियम से सड़क निर्माण करवाएं एवं सड़क निर्माण में उपयोग हो रही गुणवत्ताहिन सामग्री का उपयोग रोके। एवं संबंधित अधिकारी गुणवत्ताहिन सड़क निर्माण कार्य पर कड़ी कार्यवाही करें।अन्यथा शिवसेना द्वारा जन आंदोलन करते हुए संबंधित विभाग का घेराव किया