*नवनीत चांद जी के जन्मदिवस पर , नीलाम्बर सेठिया के नेतृत्व में, बकावंड अस्पताल में फल वितरण कर मरीज का हाल-चाल पूछ कर 18 मई को सेवा दिवस के रुप में मनाई*,,,,,,,,,,,*ओम मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर , बकावंड:::::::::::अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया के नेतृत्व में
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद जी के जन्म दिवस पर बकावंड ब्लाक अस्पताल में फल वितरण कर मरीज का हाल-चाल पूछ कर स्वास्थ्य जल्द ठीक होने का कामना किया गया ।
नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि बस्तर का विकास व बदलाव हमेशा जारी रहेगी ।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयोजक का 18 मई को सेवा दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाएगी ।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस कार्यकर्त्ता जनता के बीच में जाकर प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण समस्या के समाधान कि संघर्ष कर बस्तर की बदलाव की एक दिन जरूर रंग लाएगी ।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा, जनता कांग्रेस के कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी गण हमेशा जनता के बीच सुख-दुख से लेकर उनके साथ खड़े रहेंगे ।
इस दौरान यूथ जिला अध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया, अजीत जोगी युवा मोर्चा प्रदेश सचिव मितेश बिसाई, नीलांबर भद्रे , नरपति बघेल नोवी निषाद लकी बघेल देवराज यादव ओमप्रकाश रजत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।