राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
उत्तर बस्तर कांकेर 16 मई 2023 :- राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर आज शासकीय जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर कुमारी पायल मण्डावी, द्वितीय स्थान तेजेस्वी कौशिक एवं तृतीय स्थान पर मोनिका कुर्री रही, जिन्हे पुरस्कृत किया गया, इसके अलावा तीन छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
संगोष्ठी को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.डी.के.रामटेके ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डेंगू की बीमारी एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन के समय काटता है। अचानक सिर दर्द एवं तेज बुखार, मांसपेशियों तथा जोड़ो में दर्द होना, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, त्वचा पर चकते उभरना, गंभीर मामले में नाक, मुंह, मसुड़ों से खून आना। इसका लक्षण है।
उन्होंने कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। कूलर, पानी की टंकी, फूलदान, गमला, फ्रिज की ट्रे इत्यादि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। कूलर को खाली करके सुखा दें। पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियॉ आदि को ढ़ककर रखे। ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढॅकें। डॉ. रामटेके ने बताया कि डेंगू के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतारने के लिए पैरासिटामोल ले सकते है एवं डॉक्टर की सलाह भी लेवें।कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती सुरीला जैन, सिस्टर टयूटर सीमा यादव, श्रीमती तृष्णा नाग, श्रीमती कुमुद नायक, श्रीमती कविता साहू एवं जिला मलेरिया कार्यालय के स्टाफ, जिला मलेरिया सलाहकार मीना शर्मा, भूपेन्द्र राय सहित राजेश ठाकुर, पूर्णिमा कोर्राम, प्रियंका रवानी भी मौजूद थे।