कार्यालयीन उपयोगी सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित,,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,,,- जिला कार्यालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कार्यालयीन कार्य में लगने वाले समस्त कार्यालयीन लेख सामाग्री, अन्य आकस्मिक सामाग्री, प्रिन्टर कॉटरेज, फोटोकॉपी टोनर, नियम या अधिनियम पुस्तक क्रय करने तथा कॉटरेज रिफिलिंग, फोटोकॉपी प्रति हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा फार्म 10 मई 2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय स्थापना शाखा से प्राप्त कर सकते हैं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर भी उपलब्ध है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त निविदा पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा 12 मई 2023 को ही सायं 4 बजे निविदा खोली जावेगी।
निविदादाता 10 दस हजार रूपये का एफडीआर (सुरक्षा निधि) एवं सेम्पल प्रस्तुत करेंगें। सेम्पल एवं एफडीआर (सुरक्षा निधि) नहीं होने की स्थिति में उनके निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा।