*डांगरा मोड़ पर ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर, ट्रक चालक के ऊपर थाना में हुआ मामला दर्ज*,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
86

*डांगरा मोड़ पर ट्रक ने बुलेट सवार को मारी टक्कर, ट्रक चालक के ऊपर थाना में हुआ मामला दर्ज*,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गुकोंडल:::::::::: मनीष देहारी पिता डी एस देहारी उम्र 35 वर्ष निवासी बांदे ने थाना दुर्गुकोंदल में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है मामला का विवरण इस प्रकार है कि दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अन्तर्गत डांगरा मोड़ पास ट्रक क्रमांक cg 07 be 7833 द्वारा लापरवाही पुर्वक चलाते हुए बाइक सवार प्रवीण देहारी व निलेश पवार को टक्कर मार दिया। और वही बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क में पड़े हुए देखे जाने पर, राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस के सहायता से दोनों घायल बाइक सवार को सीएचसी केन्द्र भानुप्रतापपुर भेजा गया। जहां सही उपचार नहीं होने से घायलो को कांकेर रिफर किया गया। प्रार्थी के शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
दुर्गुकोंडल संबलपुर मार्ग स्थित डांगरा मोड़ के पास आए दिन दुर्घटना ग्रस्त देखने सुनने को मिल रहा है संबलपुर से दुर्गुकोंडल के मध्य ग्राम में आए दिन दुर्घटना हो रही है सड़क की कम चौड़ाई के कारण एवं ऊपर से इसी मार्ग पर भारी वाहन अधिकतर आने जाने के कारण दो पहिया वाहन गाड़ी पर दुर्घटना आए दिन घटित होती रहती है वही लोक निर्माण विभाग के द्वारा संकेत बोर्ड काभी न होना भी प्रश्नवाचक है ग्रामीणों के द्वारा दुर्गुकोंडल संबलपुर भानुप्रतापपुर मार्ग को चौड़ीकरण एवं सड़क ने संकेत बोर्ड लगाने की मांग की गई है इसके अलावा भारी वाहन को इस मार्ग से प्रतिबंधित करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here