*दामाकच्छार झिटकाटोला में रविवार को होगी मेला और होगी लोक कला मंच प्रेम सरोवर का रंगारंग कार्यक्रम ।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
दुर्गुकोंदल:-झिटकाटोला दामाकच्छार में एक दिवसीय मेला का आयोजन 19 मार्च रविवार को रखा गया है।यह स्थान दुर्गूकोंदल ब्लाक के हाटकोन्दल क्षेत्र से कच्चे दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग पर है जहां पर मुर्गा बाजार के साथ साथ मेला का आयोजन किया गया है…….क्षेत्र के कलवर तमोडा,मजियाल झिटकाटोला हिंगनझर पर्रेकोडो हिरगे वयनर भीरावही ऐसे तमाम गांवो के लोग बडी उत्साह से मेला आनंद लेते है और तो औल बस्तर बियर भी उपलब्ध होती है…।जिसे क्षेत्रीय भाषा में सुर,या सल्फी के नाम से जाना जाता है..।
यह जानकारी ,श्री बुधवार सिंह ठाकुर पुर्व जनपद सदस्य व पुर्व सरपंच झिटकाटोला ,श्री कमल देव ठाकुर ,श्री जगदीश जैन और श्री कन्हैया ठाकुर ने दी ने बताया मेला में आस- पास के गॉव,सहित ग्रामीण शामिल होंगे।इस अवसर पर रात 9 बजे से लोक कला मंच प्रेम सरोवर ,सुरही बादल जिला कांकेर की प्रस्तुति भी होगी।