टीबी मुक्त बीजापुर की ओर बढ़ते कदम,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर ,,,,,,,, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत शासन (2025) एवं छत्तीसगढ़ शासन (2023) क्षय मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र बीजापुर शासन की महत्वकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ राज्य बस्तर का बीजापुर जिला अति पिछड़ा एवं संवेदनशील होने के बावजूद उत्कृष्ट कार्य करते हुए, राज्य क्षय कार्यालय 01 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक के वार्षिक रिपोर्ट (कुल 09 इंडिकेटर) के अनुसार (अब तक) कुल 100 अंकों में से 86.58 अंक प्राप्त कर राज्य के जिलेवार रैंकिंग में जिला बीजापुर पुनः 2020 में भी प्रथम स्थान पर रहा पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला बीजापुर को टीबी मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय कार्य किया है। गत वर्ष 2022-23 में जिला बीजापुर से 600 नये टीबी मरीज खोजने का लक्ष्य रखा गया था, जिला बीजापुर के टीबी संदेहास्पद मरीजों का कुल 12 डी.एम.सी.में से माईक्रोस्कोप एवं ट्रूनॉट जांच 2097 सहित जिला अस्पताल बीजापुर में 719 सीबीनॉट जांच कर 552 नये टीबी मरीजों को खोजा गया, जहां आज दिनांक तक 315 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर टीबी मुक्त हो चुके हैं। क्षय (टी.बी.) रोग का समय पर जांच एवं पूर्ण ईलाज होने पर क्षय रोग पर जीत आसान है, इसका जांच एवं ईलाज शासन के द्वारा समस्त शासकीय अस्पतालों में पूर्णतः निःशुल्क है। साथ ही क्षय रोग के मरीजों को शासन के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में राशि 750.00 एवं पोषण आहार के रूप में प्रति माह राशि 500.00 रू. बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाता है,साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला बीजापुर में वर्तमान में कुल 52 निक्षय मित्रों द्वारा टी.बी. मरीजों को गोद लेकर प्रति माह (छः माह तक) पोषण आहार के रूप में फुड बास्केट प्रदाय किया जा रहा है, जिससे मरीजों के पोषण आहार में सुधार होगा साथ ही जनजागरण को टीबी बीमारी संबंधी जागरूकता किया जा रहा है।
शासन ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को विशेष ध्यान रखते हुए श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के नेतृत्व मे डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बीजापुर के मार्गदर्शन पर इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र रॉय, श्री संदीप ताम्रकार (डी.पी.एम.), मनीष कुमार साहू (डी.पी.सी.) जिला बीजापुर को क्षय मुक्त करने के लिए समर्पित है। जिला को क्षय मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज जिला बीजापुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।