*मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से हो रहा है मरीजों का उपचार*,,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
57

*मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से हो रहा है मरीजों का उपचार*,,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

बीजापुर ,,,,,,,,,,,उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा हाट बाजार मे मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक से मरीजों का बेहतर उपचार एवं आवश्यक जांच की जा रही है। 3 मार्च 2023 दिन शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसूर जिला बीजापुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी उसूर डॉ विकास गवेल के निर्देशन व बासागुडा सेक्टर प्रभारी डा.तरूण कुमार गोटे के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों के पहुंच विहीन और सुदूर अंचलों चल कर बाजार पहुंचते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शासन के मंशा अनुरूप जनसमुदाय के लोगों को ईलाज के लिए आधारभूत स्वास्थ्य सेवाएं निचले स्तर से सेवाओं को मुहैया कराई जाती हैं प्रत्येक सप्ताह के एक दिन हाट बाजार क्लिनीक योजना बनाई गई है हाट बाजार टीम डॉ शिवा प्रसाद चिकित्सा अधिकारी, श्री संजय भण्डारी आर एच ओ , सुरेश कुमार ककेम आर एच ओ श्रीमती मालती कड़ियाम आर एच ओ , श्रीमती अनसूर्या राव आर एच ओ , कुमारी निर्मला मोडियम फील्ड कॉर्डिनेटर नीरज सरकार वाहन चालक सुशीला गोल्ला वार्ड आया इत्यादि की मौजूदगी में विभिन्न गतिविधियों का संपादन किया जाता है जिसमें उच्च रक्तचाप ,मधुमेह, एनीमिया
एएनसी, पीएनसी जांच बच्चों का टीका करण नेत्र जांच, टीबी, कुष्ठ सैंपल और पहचान परामर्श कुपोषण,एनआरसी के लिए सलाह मलेरिया डेंगू सिकलसेल,टायफाइड परिवार नियोजन ppiucd iucd कंडोम, एलटीटी,nsvt विधियां अपनाने बताई जाती है बुखार सर्दी खांसी, उल्टी दस्त खुजली दाद सामान्य चर्म रोग सामान्य मौसमी बीमारियों बदन दर्द, सिर दर्द, गैस्ट्रिक, कमजोरी, छाला, दर्द निवारक इत्यादि के परामर्श और सलाह दिया जाता है ।आज के शिविर मे कुल 110 मरीजों का सर्दी-खासी,बुखार, मलेरिया,टाईफाइड, सिकलसेल, टीबी, बीपी ,शुगर सहित विभिन्न बीमारियों का जांच एवं उपचार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here