कलेक्टर एवं एसपी ने किया भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों का दौरा,,,,,
,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
सड़क, पुल-पुलिया सहित विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजा
बीजापुर,,,,,,,,,,, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधिक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों का आकस्मिक दौरा कर विभिन्न विकास कायों का जायजा लिया इस दौरान सुदूर क्षेत्र तिमेनार में स्थापित नवीन सुरक्षा कैम्प का अवलोकन किया। वहीं ग्रामीणों से सौजन्य मुलाकात कर उनके मांगो और समस्याओं से अवगत हुए जहां ग्रामीणों ने स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान सहित पेयजल हेतु हैण्डपंप की मांग करने पर त्वरित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही ज्ञात हो कि यह अत्यंत सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र है जहां नवीन सुरक्षा कैम्प के स्थापना एवं सुरक्षा के साथ गंगालूर, पुसनार, बुरजी से होते हुए बेचापाल तक महत्वपूर्ण सड़क बन रही है जिसका हजारों ग्रामीणों को यातायात परिवहन, स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। वहीं सुदूर क्षेत्रों के इन गावों में प्रशासन की पहुंच सुनिश्चित होने पर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, राशन दुकान जैसे बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना आसान होगा।