कृषि विज्ञान केन्द्र, मे बना हर्बल गुलाल अब मिलेगा बीजापुर के सी-मार्ट मे,,,,,, ,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

0
53

कृषि विज्ञान केन्द्र, मे बना हर्बल गुलाल अब मिलेगा बीजापुर के सी-मार्ट मे,,,,,,

,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,

समूह की महिलाओं ने कलेक्टर श्री कटारा को हर्बल गुलाल भेंट कर होली की दी अग्रिम शुभकामनाएं

कलेक्टर ने जिले वासियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए बिना केमिकल के हर्बल गुलाल का उपयोग कर सुरक्षित त्यौहार मनाने की अपील की

बीजापुर ,,,,,,,- कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर मे हर्बल गुलाल बनाने की कला स्व.सहायता समूह की महिलाओं ने सीखी। जिसमें पालक भाजी से हरा, लाल भाजी से लाल, चुकंदर से कत्था, पलाश व हल्दी से फीका व गाढ़ा पीला रंग का गुलाल बनाना सिखाया गया। आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर के द्वारा स्व. सहायता की महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रशिक्षण में बीजापुर की 30 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं के द्वारा गुलाल निर्माण का कार्य शुरू किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के विषेषज्ञ श्री एके आयम द्वारा महिलाओं को हर्बल गुलाल निर्माण की प्रक्रिया बताते हुए उनके द्वारा आरारोट एवं चुकंदर, सेम की पत्ती, हल्दी से पीला, गुलाबी तथा हरा रंग का हर्बल गुलाल तैयार कराया गया। साथ खुशबू के लिए लेमन ग्रास ऐसेज व नींबु की पत्तियों का उपयोग किया गया। हर्बल गुलाल की कीमत बाजार में 200-250 रू. प्रति किलो है। इस प्रशिक्षण में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री बीके ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में बाजारों में अलग-अलग रंगों में उपलब्ध रासायनिक गुलाल मानव शरीर के लिये अधिक हानिकारक है। रासायनिक गुलाल आमतौर पर विषैले धातु एवं एस्वेस्टोस या सिलिकॉन के एक संयोजक का इस्तेमाल किया जाता है। जो मानव शरीर के लिए हानिकारक है।
केन्द्र के वैज्ञानिक श्री भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि गुलाल का उपयोग होली के त्यौहार अलावा कई धार्मिक त्यौहारों एवं विभिन्न समारोह में अपने खुशी को प्रकट करने में किया जाता है। केन्द्र के द्वारा बताया गया कि हर्बल गुलाल जिले के सी-मार्ट में उपलब्ध कराया
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा को समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल भेंट कर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी कलेक्टर ने महिलाओं को उनके प्रयास और मेहनत की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया कलेक्टर श्री कटारा के निर्देश पर महिला समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है वहीं कलेक्टर ने जिलेवासियों को भी होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित त्यौहार मनाने एवं केमिकल युक्त गुलाल की जगह हर्बल गुलाल उपयोग में लाने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here