*माओवादी विरोधी अभियान के दौरान, विस्फोटक सहित 01 संदिग्ध गिरफ्तार ,ग्रामीण की हत्या एवं लूट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार,थाना गंगालूर और डीआरजी की कार्यवाही* ,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
110

*माओवादी विरोधी अभियान के दौरान, विस्फोटक सहित 01 संदिग्ध गिरफ्तार ,ग्रामीण की हत्या एवं लूट की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार,थाना गंगालूर और डीआरजी की कार्यवाही* ,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::::::: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 24-02-2023 को डीआरजी और गंगालूर की संयुक्त टीम मेटापाल , गोंगला की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान मेटापाल के जंगलों से एक संदिग्ध को पकड़ा गया जिसके पास रखे थैला की चेकिंग करने पर 01 नग टिफिन बम मय डेटोनेटर, जिलेटीन राड, कार्डेक्स वायर एवं इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया ।

संदिग्ध का नाम एवं पता पूछे जाने पर अपना नाम – मनकू पूनेम पिता बोडडा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया साकिन मेटापाल एर्रापारा थाना गंगालूर बताया ।

प्रकरण में थाना गंगालूर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पकड़ा गया संदिग्ध दिनांक 17-01-2023 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत इदेनार के जंगालों में पुलिस पार्टी पर बम विस्फोट करने एवं फायरिंग करने की घटना में शामिल था ।

सर्चिंग के दौरान मेटापाल से माओवादी घटना में फरार आरोपी सुदरू पूनेम पिता टोकड़ा ऊर्फ टोका पुनेम उम्र 30 वर्ष निवासी पुसनार थाना गंगालूर को पकड़ा गया जो दिनांक 04-9-2020 को पुसनार के ग्रामीण पुनेम सन्नू का अपहरण कर हत्या करने की घटना एवं दिनांक 04-08-2021 को पुसनार के ग्रामीण के घर में लूटपाट की घटना में शामिल था ।

उक्त के विरूद्ध थाना गंगालूर में 02 स्थाई वारंट भी लंबित पाया गया ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here