* कोंडागांव जिले के अथक प्रयास से ,संयुक्त लिपिक मोर्चा महासंघ का होगा विस्तार *,,,,,,,,,,,,”*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
79

* कोंडागांव जिले के अथक प्रयास से ,संयुक्त लिपिक मोर्चा महासंघ का होगा विस्तार *,,,,,,,,,,,,”*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

कोंडागांव:::::::::::::::: जिले में आयोजित लिपिक महाअधिवेशन 7 जनवरी 2023 को आयोजित कर पूरे प्रदेश के लिपिकों को एक मंच पर लाने का प्रयास कोंडागांव जिले के लिपिकों ने जो बीड़ा उठा कर अन्य लिपिक संघों के प्रांतीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया एवं “एक मांग, एक मंच” के सिद्धांत पर चलते हुए संयुक्त लिपिक मोर्चा महासंघ का निर्माण किया गया ।

जिसमें प्रदेश संयोजक के रूप में श्री संजय सिंह एवं प्रदेश में नेतृत्व करने के लिए बस्तर संभाग से श्री पीएस राणा को बागडोर सौंपी गई।

जिसके उपरांत संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 2 चरण का सफल आंदोलन किया गया ,जिसमें प्रथम चरण का आंदोलन 01 फरवरी 2023 को भोजन अवकाश के दौरान मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, इसी तारतम्य में दुसरे चरण का आंदोलन 17 फरवरी को नया रायपुर के तूता में प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर वेतन विसंगति के मुद्दे को लेकर ध्यानाकर्षण हेतु महारैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश के कोने कोने से हजारों की संख्या में लिपिक अपनी मांग मनवाने राजधानी पहुंचकर आवाज बुलंद किया।

मोर्चा के विस्तार एवं प्रदेश के लिपिकों को एक मंच पर लाने के साफ उद्देश्य को लेकर कोंडागांव जिले ने दृढ़ता से डेट रहकर मोर्चा का गठन करने में सफल भूमिका अदा किया।

इसी तारतम्य में लिपिक मोर्चा महासंघ को सुदृढ़ करने के उदेश्य से 04 मार्च 2023 को प्रदेश के सभी लिपिक संघो के प्रांताध्यक्षों की बैठक धमतरी के हटकेश्वर चौंक, अन्नपूर्णा सदन में आहुत की गई है ।

सभी संघों के बीच समन्वय स्थापित कर आगामी आंदोलन की रूप तैयार किए जाने एवं एक मंच पर आने के लिए सहमति हेतु निर्णय लिया जाना है।

इस संबध में संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के सयोंजक संजय सिंह जी ने सभी संघों के प्रांताध्यक्षो को पत्र लिखकर इस महत्त्वपूर्ण बैठक में आने हेतु आमंत्रित किया है।

इस संबध में श्री पीएस राणा ने कहा है कि आगामी लिपिकों के वेतन विसंगति दूर किए जाने हेतु आंदोलन की शंखनाद होगी, तो केवल और केवल संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ के बैनर तले ही पूरे प्रदेश के लिपिकों को एक मंच पर लाने का प्रयास होगा।

बैठक में आगमी आंदोलन के लिए चरणबद्ध संघर्ष/हड़ताल की घोषणा होगी और निश्चित ही वेतन विसंगति की पीड़ा प्रदेश के लिपिको का एक मंच पर आकर हक की लड़ाई लड़ने से पुरी होगी।

इस उद्देश्य के पूर्ति हेतु संयुक्त मोर्चा लिपिक महासंघ, प्रदेश के लिपिकों से आह्वान करता है कि सारे लिपिक एक मंच पर आकर अपनी मांग के लिए आंदोलन में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here