कलेक्टर एवं एसपी ने उसूर ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, सुरक्षा कैम्पों का लिया जायजा,, ,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
83

कलेक्टर एवं एसपी ने उसूर ब्लाक के सुदूर क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, सुरक्षा कैम्पों का लिया जायजा,,

,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

तर्रेम के नवीन छात्रावास में बच्चों के साथ-समय बिताया

बीजापुर 12 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने उसूर ब्लाक के सुदूर क्षेत्र तर्रेम से 6 किलोमीटर अंदरूनी क्षेत्र चिन्नागेल्लूर और तर्रेम से सिलगेर होकर बेदरे तक निर्माणधीन सड़क, पुल-पुलियों का जायजा लिया। वहीं तर्रेम, सिलगेर, बेदरे के सुरक्षा कैम्पों में जवानों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा किया। तर्रेम से चिन्नागेल्लूर तक बन रहे सड़क में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने ग्रामीणों को सड़क सुविधा उपलब्ध कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं तर्रेम सिलगेर एवं बेदरे के निर्माणधीन सड़कों का अवलोकन करते हुए पुलिस जवानों की सुरक्षा संबधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तर्रेम के नवीन छात्रावास में बच्चों के साथ कलेक्टर एवं एसपी ने समय बिताया बच्चों ने बताया नवीन छात्रावास भवन अच्छा है।
कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की समझाईश दी और बच्चों को बिस्कीट और चाकलेट भी बांटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here