*आप पार्टी के जिला सचिव बघेल,लगातार संघठन विस्तार हेतु बैठके कर रहे है , आज चित्रकूट विधानसभा मे भी हुवा बैठक – दंती पोयाम*,,,,,,**दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
67

*आप पार्टी के जिला सचिव बघेल,लगातार संघठन विस्तार हेतु बैठके कर रहे है , आज चित्रकूट विधानसभा मे भी हुवा बैठक – दंती पोयाम*,,,,,,**दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर:::::::::: आप पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्यासी दंती पोयाम ने बताया की बस्तर जिला सचिव लगातार संघठन के वितारिकरण करने के उद्देश्य से जिले के सभी विधानसभा मे ब्लाक अध्यक्ष के साथ बैठक कर संघठन को मजबूत कर रहे है ।

इसी तारत्यम मे आज 30 जनवरी को चित्रकोट विधानसभा मे भी बास्तानार ब्लाक अध्यक्ष सुकमन कुरामी एवं सनूपोयाम ब्लाक अध्यक्ष दरभा के साथ सेक्टर अध्यक्ष बने सेक्टर 01 के कुमारू मंडावी किलेपाल, सेक्टर 02 के आसिलाल पोयाम मुतनपाल , सेक्टर 03 बुधराम पोयाम पालानार सेक्टर एवं दरभा ब्लाक के अध्यक्ष सनूपोयाम के ब्लाक में सेक्टर क्रमांक 01.मे कुकानार अध्यक्ष लचछिम , सेक्टर 02 चंद्रगिरी सेक्टर अध्यक्ष दीपक यादव, सेक्टर 03 में शाहरू पोयाम डिलमीली ,04 सेक्टर में रामधर बघेल चिंतातुर ,05 सेकटर में अध्यक्ष चितूराम मरकाम पखनार को ब्लाक अध्यक्ष की सहमति से बनाया गया जिसमें कार्यकर्ता संवाद के साथ 2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की संगठन ब्लाक, सेक्टर और गांव,पंचायत में एक एक लीडर बनने तक एवं गांव-गांव, पंचायतों में महिलाओं को भी सदस्य बनाने से लेकर हर गांव में 10-30 सदस्य बनाने सम्बंधित बातें रखीं गई ।

उपस्थित रहे जिला सचिव जगमोहन बघेल एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं सुकमा जिला अध्यक्ष मां. दंपती पोयाम एवं अन्य साथी जी उपस्थित ‌‌रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here