किसानों को दें किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ* *शनिवार और रविवार को भी खुली रखें समितियां* *सहकारिता विभाग की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*,,,,,,,,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
572
  • * किसानों को दें किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ*
    *शनिवार और रविवार को भी खुली रखें समितियां*
    *सहकारिता विभाग की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*

RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव,,, कोंडागांव, 15 जून 2024/कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को सहकारिता विभाग की बैठक में सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट के भूतल में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कृषि विभाग तथा सहकारिता विभाग के प्रयासों से कोंडागांव जिला शत-प्रतिशत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लक्ष्य के अत्यंत निकट है। अतः इस लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें और इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने समितियों के माध्यम से उद्यानिकी फसलों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अल्पकालीन ऋण की सुविधा प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने इसके साथ ही किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि उठाव की जानकारी तत्काल अद्यतन करें, जिससे आपूर्ति निश्चित समय पर की जा सके। उन्होंने कहा कि मांग किए जाने पर दो दिन के भीतर खाद-बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने शनिवार और रविवार को भी समितियों को खुला रखते हुए किसानों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों के साथ मधुर व्यवहार रखने के साथ ही सही जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खाद-बीज की कालाबाजारी पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री केएस ध्रुव, अतिरिक्त संचालक श्री रजा, जिले के नोडल अधिकारी श्री संत कुमार कनौजिया सहित सहकारी बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा समिति प्रबंधक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here