निर्वाचन कार्य के दौरान ड्यूटी में लगाए गए 195 सुरक्षाकर्मियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान***/राजमन नाग कोंण्डागांव

0
64

RKभारतNEWS हर खबर पर नजर

राजमन नाग
*निर्वाचन कार्य के दौरान ड्यूटी में लगाए गए 195 सुरक्षाकर्मियों ने किया डाक मतपत्र से मतदान*
कोंडागांव, 25 अप्रैल 2024/विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव पर्व में कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई, जिससे वे मतदान के दिन पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान में सहयोग प्रदान कर सकें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवानों के मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए लगातार सुविधा केन्द्रों की स्थापना करते हुए मतदान का अवसर प्रदान किया गया। कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत केशकाल विधानसभा क्षेत्र के आवेदन प्रदान करने वाले 318 सुरक्षा बल के जवानों में से अब तक 195 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here