RKभारतNEWS , हर खबर पर नजर/राजमान नाग, कोण्डागांव
कांकेर लोकसभा प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी का भव्य स्वागत आतिशबाजी कर मोटरसाइकिल रैली केशकाल से फरसगांव तक निकला गया
केशकाल विधानसभा स्तरीय बैठक फरसगांव में संपन्न हुई जिसमें प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी का आतिशबाजी कर मोटरसाइकिल रैली निकाल कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी, पूर्व विधायक श्री सेवक राम नेताम जी, नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश दुग्गा जी,भाजपा जिला महामंत्री तरुण साना जी, जिला महामंत्री आकाश मेहता जी जिला उपाध्यक्ष झाड़ी राम सलाम जी, एवं मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कमर कस के भिड़ कर भाजपा के प्रत्याशी श्री भोजराज नाग जी को प्रचंण्ड मतों से विजयी बना कर तीसरी बार केंद्र में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया शीर्ष नेतृत्व के निर्देश अनुसार सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक को अपने शक्ति केंद्र के समस्त बुथो में कार्यकर्ताओं की बैठक कर लाभार्थी संम्पर्क अभियान में जुटने तथा सभी बुथो में 370 वोट बढ़ाने हेतु कार्य करने एवं मंडल बैठक में शत् प्रतिशत उपस्थिति मोर्चा प्रकोष्ठ को सक्रिय करने का आग्राह किया गया, एवं 14 मार्च को पूरे विधानसभा के समस्त बुथो में एक साथ लाभार्थी संम्पर्क करने सभी बुथो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में और अन्य पार्टियों से लोगों को भाजपा में शामिल कराने टाटा तथा नवमतदाताओ सहित प्रभाव शील व्यक्तियों से भेंट मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में 30000 वोटो की बढ़त लेने की कयावद संम्बंधी चर्चा किया गया