सहकारी समिति के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
149

सहकारी समिति के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

बिजापुर:-आज विधायक निवास बिजापुर में क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी की मौजूदगी में सहकारी समितियों के नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,
जिसमे सभी 32 लेम्प्स के नव नियुक्त प्राधिकृत अधिकारियों को विधायक विक्रम शाह मण्डावी व सभी मौजूद जनप्रीतिनिधियो ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया जिसमें सूरज सिंह नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिजापुर भी मौजूद रहे।

नव नियुक्त अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सह.समिति मर्या.बिजापुर-पोरिया कोरसा,समिति तोयनार-नारू कुडियम,समिति पदेडा-दिलीप पुनेम, समिति गंगालूर-मंगलराणा,समिति धनोरा-लखमू आरकी,समिति मिरघानघोटुल-बुदरू अवलम,समिति भैरमगढ़-लछु राम मोडियामि,समिति नेलसनार-दशरू कश्यप,समिति कुटरू-बलराम वाचम, समिति जांगला-बलराम कोरसा,समिति फरसेगढ़-गोपाल शाह,समिति मिरतुर-हीरालाल मण्डावी,समिति धरमा-फूलसिंग कर्मा,समिति गुड़साकल-सुखराम नैगी, समिति गुदमा-शैलेश मण्डावी,समिति कोशलनार-सुखचंद कश्यप,समिति नैमेड-सकनी नारायण,समिति उसूर-जीवन कलमु,समिति आवापल्ली-नागेश शोढ़ी, समिति इलमिडी-गोपाल बुरका,समिति बासागुड़ा-मनोज अवलम,समिति पूजारिकांकेर-रामु शोढ़ी,समिति पामेड़-मनोज कारम,समिति कोंडापल्ली-सुखराम माड़वी,समिति पुसबाका-नागु बाड़से, समिति चिल्कापल्ली-नुपो देवा,समिति भोपालपटनम-अजय पामभोई,समिति तारलागुड़ा-पिरला सत्यम,समिति मद्देड़ मिच्चा इस्तारी,समिति चेरपल्ली-अनिल पामभोई,समिति बारेगुड़ा-उत्ता लिंगम,समिति सेंड्रा-कुंमा समैया,सभी रहे मौजूद।

आज के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में,आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर,विधायक विक्रम मण्डावी व सभी वरिष्ठ लोगो की सहमति से सभी 32 लेम्प्स में वँहा के बेहतर संचालन के लिऐ, किसानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिये, किसानों की समस्याओं के समाधान करने के लिये एक प्रभंधन कि आवश्यकता थी।उसे दूर करते हुऐ आज सभी 32 जगह अध्यक्षो की नियुक्ति हुई है,
ये स्वर्णिम अवसर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार की परिकल्पना को जमीन पर साकार करते हुए दिख रहा है।

आज के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने कहा कि एक लंबे अरसे के बाद लेम्प्सों में अध्यक्षो की नियुक्ति हुई है,आप सभी नव नियुक्त अध्यक्षो को मेरे व पूरे कांग्रेस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाये,
विधायक विक्रम ने आगे कहा कि आने वाला समय आपके अध्यक्षीय काल मे अपने-अपने लेम्प्सों मे आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों को और आगे बढ़ाना है हमे आपसे ये अपेक्षा व विश्वास है।
आने वाला समय आपके लिए एक बड़ा जिम्मेदारी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप है,हमारे मुख्यमंत्री खुद किसान पुत्र है,किसानों के बारे में सोचना व किसानों के हित में आगे काम करना,उन्हें आगे बढ़ाना,उनके लिए बेहतर से बेहतर कार्य करना,ये मुख्यमंत्री का सोच है,उसी सोच के अनुरूप ही आप सभी को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है,ये जिम्मेदारी बहुत बड़ी है,आप सभी को सहकारी सेवा समिति के अंदर में जितने भी किसान आते है,उन सभी किसानों के हित में लोगो के हित में काम करना है,छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है,उस दिशा में प्रयास करना है,
आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष लालू राठौर,कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी,युवा आयोग सदस्य प्रवीण डोंगरे,नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया,मंडी अध्यक्ष कामेश्वर गौतम,सांसद प्रतिनिधि वेणु गोपाल राव,के साथ कांग्रेस पार्टी के जनप्रीतिधि व कार्यकर्ता रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here