*बच्चों का नीव मजबूत होगा तो, हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी -राना*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
91

*बच्चों का नीव मजबूत होगा तो, हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी -राना*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजपुर ::::::::;;जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 1 शहीद बुधराम राणा नगर वार्ड प्राथमिक शाला पनारा पारा में शाला प्रबंधन समिति की तृतीय बैठक का आयोजन शुक्रवार के किया गया ।

जिसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सचिव एवं समस्त सदस्य व मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद नंदकिशोर राणा उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से शाला में शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया ।

1. निपुण भारत अभियान FLN का परिचय एवं शपथ ग्रहण ,

2.बच्चों की कक्षा अनुरूप दक्षता सुधार के लिए पालको के साथ व आवश्यक उपायों पर चर्चा किया ।

3. अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम पर माताओं से चर्चा ।

4. गुणवत्ता परक शिक्षा हेतु बच्चों का सोशल ऑडिट का आयोजन पर चर्चा ।

5. अर्धवार्षिक परीक्षा बेसलाइन आकलन के परिणामों पर चर्चा किया गया ।

6. साला को प्राप्त बजट एवं उसके उपयोग पर चर्चा ।

7.SDP का प्रस्तुतीकरण एवं क्रियान्वयन पर चर्चा।

8. सुघ्घर पढवैया योजना का परिचय एवं शाला द्वारा पंजीयन एवं उसके क्रियान्वयन पर चर्चा ।

9 बच्चों की नियमित उपस्थिति को बनाए रखने हेतु पालकों को प्रेरित किया गया ।

10 उपचारात्मक शिक्षण हेतु उपाय परिचर्चा ।

11 पुस्तकालय का उपयोग एवं बस्ता विहीन शनिवार के लिए समुदाय का सहयोग प्राप्त होने पर चर्चा ।

12. साला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक चर्चा किया गया जैसे प्रिंटर्स वातावरण किचन गार्डन आदि।

शाला प्रबंधन समिति व वासियों को संबोधित करते हुए पार्षद नंदकिशोर राणा ने बच्चों को निरंतर पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने निरंतर जीवन में आगे बढ़ते रहने खेलकूद से होने वाले लाभ के बारे में पालकों को जानकारी देते हुए कहा कि नन्हे बच्चों का शिक्षा का स्तर मजबूत होने से ही हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ आर्थिक के साथ साथ समाज और राष्ट्र का भी स्थिति मजबूत होगा ।

अध्यक्ष धनसिह राणा के द्वारा पलकों को बच्चों की उपस्थिति को लेकर पालको को समझाइश दी गई ।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य पार्षद नंदकिशोर राणा ,शाला के अध्यक्ष धन सिंह राणा , मुखिया श्री रामसिंह राना, श्री सुकरू साहनी ,मादगी राम राणा ,मिनेन कुरसम , सुरेंद्र उददे, गुजा राणा ,रमेश वर्मा ,श्री सुखनाथ कुपाल ,श्री सुकरू साहनी,सुकरु राना, पीलू माझी ,संदीप यालम ,रुपधर , समरथ शाला के शिक्षक ,श्रीमती अनुसू ईया लहरी ,श्रीमती चंद्रकला राणा, रामेश्वरी साहनी ,सपना कोरसा ,श्रीमती लखमी भोगाम ,रोशनी साहू ,रितु पोडियामी ,लक्ष्मीकांता अनीता ,सोनमती कौशल्या ,इंदिरा मंजू ,चंद्रकला लक्ष्मी ,संगीता सरस्वती ,मंगलदाई, भानमती राणा , मुख्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को चाय नाश्ता की व्यवस्था क्या गया और बच्चों को चॉकलेट, टाफी, बिस्किट, दिए गए शाला प्रधानाध्यापक द्वारा।

उपस्थित पालकों का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here