खातेदारों की संख्या बढ़ी, बैंक में अव्यवस्था, किसान हैं परेशान एटीएम खोलने की माग
दुर्गुकोंदल
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल में खातेदारों की संख्या बढ़ने से लेनदेन के लिए खातेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खाते से राशि आहरण करने पहुंचे किसानों को सबसे ज्यादा समस्या होती है।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश माहवे, किसान विजय पटेल, सामसाय दुग्गा, अस्सीराम ध्रुव, सियाराम पोटाई ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्गूकोंदल में 6 हजार खातेदार हैं, प्रतिदिन 200 किसान राशि आहरण करने बैंक पहुंचते हैं, लेकिन अधिक भीड़ होने से बिना पैसे आहरण किए
खातेदार मायूस होकर लौट जाते हैं। बैंक के 3 हजार संख्या एटीएम धारियों की है, लेकिन बैंक परिसर में एटीएम नहीं है। इस कारण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में भीड़ अधिक जमा हो जाती है, यहां लगातार एटीएम स्थापना की मांग की जा रही है, लेकिन केन्द्रीय बैंक की गई है।
शाखा – दुर्गूकोंदल
जगदलपुर के अधिकारियों के द्वारा एटीएम स्थापना को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एटीएम स्थापना को लेकर किसानों की हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर को आवेदन भेजा गया है, फिर भी आज तक एटीएम की स्थापना नहीं