गैगश्रमिक निधन होने पर शासन द्वारा अगशिया राशि पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया दुर्गुकोंडल 18 जनवरी 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत: आज दिनाँक लोक निर्माण विभाग भानूप्रतापपुर के तहत गैंग श्रमिक पद पर पदस्थ खूबी लाल नरेटी का निधन होने पर 18.01 2023 को स्वर्गीय खूबी लाल नरेटी गैंग श्रमिक की पत्नि श्रीमती सामको बाई नरेटी ग्राम डांगरा विकासखंड दुर्गुकोंडल को शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि लोक निर्माण विभाग (भ)/स) कार्यपालन अभियंता श्री. एम. एस. कश्यप द्वारा रुपये 46260-00 (चेक क्रमांक 181818) का चेक उनके गृह डांगरा में प्रदाय किया गया उसके गृह ग्राम पहुँचकर प्रदाय किया गया एवं साथ दिवंगत कर्मचारी के परिवार को सांत्वना दिया गया इस अवसर पर साथ में उप अभियंता श्री आई. आर. कवर एवं सहायक ग्रेड कुमारी मंजूलता दरो, नमिता नरेटी उपस्थित रहे 1