अत्यन्त हर्ष सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 19/012023 दिन गुरुवार को ग्राम टेढा़ईकोंदल,(भानुप्रतापपुर,)में देव मेला (मंडई,) रखा गया है, रात्रिकालीन में आप सभी सगा जनो के मनोरंजन के लिए,लोक कार्यक्रम (आकाश गंगा) दाऊटोला,जिला राजनांदगांव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें आप सभी उपस्थित होकर मेला और रात्रिकालीन कार्यक्रम आनन्द लेवें।
धन्यवाद
विनीत
आयोजक समिति
टेढ़ाईकोन्दल (पटेल पारा)
भानुप्रतापपुर