33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन,,, ,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
87

33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन,,,

,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित

बीजापुर ,,,,- 33वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह 11 जनवरी से शुभारंभ हुआ जिसके अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटना के प्रति जागरुकता लाने विभिन्न स्तरों पर नाटक नुक्क्ड़, कला जत्था, रंगोली, चित्रकला जैसे प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें स्व-सहायता समूह के महिलाएं, स्कूली बच्चे एनसीसी, स्काउट द्वारा लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। लोगो को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, कार में बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने नशे में वाहन नही चलाने 18 वर्ष के कम बच्चों को वाहन चलाने नही देने की अपील की गई। कार्यक्रम की सफलता हेतु विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने शुभारंभ एवं समापन पर उपस्थित होकर लोगो को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरुक रहने ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील किया गया। वहीं 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित सप्ताह भर के कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मंच में सम्मलित किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम समिया हास्नात, द्वितीय सृष्टि विश्वकर्मा, तृतीय स्थान उदय दुर्गम, नुक्कड़ नाटक में नेहा बघेल, जनकी कोरसा , तृतीय राधिका, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनिष्का निषाद, द्वितीय प्रियंका राणा, तृतीय स्थान जतिन पुसपुल, निबंध प्रतिभागी जूनियर वर्ग में कु. कमला, द्वितीय कु. सुनीता , तृृतीय कु. साक्षी ।
गुड सेमिरिटन हिरोज ऑफ बीजापुर श्री मिश्रीलाल सिन्हा, किशोरी तेलम नागेश रजक, नरवेद सिंह, संतोषी कावरे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ब्लड देने वालों में योगेश मनचल , राहुल नाग, कैलाश मांझी, धनंजय जंगटी, हिमांशु सिंहा, अजीत लम्बाडी, सुरेद्र मंहत, राहुल गोटा, भारत यादव, दिनेश राणा, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आनलाईन आईरेड में एंट्री करने वाले कर्मचारी प्रधान आरक्षक खुमान सिंहा, रामा नेताम, आरक्षक प्रज्ञानेद्र धनकर, तिमाथियूस कुुजूर , संतोष कोर्राम, रीजनेश कुमार, जितेन्द्र साहनी , दिनेश कुमार भोई, शंकर कुमार भोई, शंकर मंडावी, गविन्द्र प्रधान, अशीष पटेल, प्रीतम ठाकुर , प्रवीण कुमार उप्पल, अजय साहू, महेन्द्र सिंग, क्विज प्रतियोगिता में माधुरी बघेल, दिव्या ओयाम, चमेली बेलसरिया, विनीता कश्यप , सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेष योगदान देने गुमान देशमुख, संजू बाला, प्रदीप गुप्ता, दिनेश ओयाम, दिनेश मेडिकल, सरफराज खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर रावतिया, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे , नगरपालिक उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सल्लूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here