*छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच के संस्थापक, नरेन्द्र भवानी पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम धन्यवादी पर्व ,ग्राम पंचायत चिंगपाल मे सदस्यों को एक जुट और, साथ रहने का किया अपील*,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
जगदलपुर :::::::::: मामले मे छत्तीसगढ़ ईसाई युवा मंच के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने समाजिक कार्यक्रम धन्यवादी पर्व ग्राम पंचायत चिंगपाल के ख़ासपारा मे पहुँच समाज के लोगो से मुलाक़ात कर अपने सम्बोधन मे काहा की वर्तमान माहौल को हमारी पुलिस ने कंट्रोल किया है ।
एवं बस्तर पोलिस धार्मिक दंगों को शांत करने मे भी सफलता हासिल की है ।
वही भवानी ने काहा की यह कोई धार्मिक लड़ाई नहीं बल्कि धार्मिक दंगा फैलाकर राजनीति सेकने का मात्र जरिया बनाने वाले थे दंगाई विचार धारा के नेतागण जिसका खुलासा हमने 9 जनवरी को पत्रवारता लेकर खुलेआम काहा था कई सारे तर्कों के साथ मे जिसके कुछ दिनों बाद सरकार को धार्मिक दंगा का इनपुट मिलने के शक पर सरकार ने रासूका लगाईं उसके बाद भी दंगे के मास्टर माइंड जैसे लोगो को पेट मे दर्द हो रहा है की रासूका क्यों लगा दिया गया जबकि रासूका कानून लागू कर सरकार ने बेहद ही शक्तिशाली कदम उठाये है हालाकी यह कदम पहले ही लें लेना था सरकार पर लेट ही सही साथ ही साथ भवानी ने यह भी चिंता जाताते हुवे काहा की यह कानून कही ना कही निर्दोष लोगो को परेशान ना करें इसका सही स्तेमाल होना चाहिए है दोषियों पर ही कार्यवाही होनी चाहिए।
वही भवानी ने समाज के सदस्यों को काहा की चाहे कुछ भी हो जाए किसी भी हाल मे अलग अलग ना रहे है सब मन तन धन से एक परिवार जैसे रहे एवं मजबूत रहे एवं कानून को हाथ मे कोई ना लें कही भी कोई समस्या हो आप हमें बताये हर समस्या का होगा समाधान कहकर आयोजक समूह को धन्यवाद देकर अपना उतबोधन संपन्न किये।
जहां मुख्यरूप से उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी, मोहसीन खान, प्रमुल कश्यप,एच. के. नाग, एवं अन्य कई सदस्य रहे ।