*मद्देड एरिया कमेटी सदस्य, भोपालपटनम् एलओएस कमाण्डर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 के पीएलजीए सदस्य एवं मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर का आत्मसमर्पण,माओवादियों पर कुल 12 लाख का इनाम है घोषित*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
131

*मद्देड एरिया कमेटी सदस्य, भोपालपटनम् एलओएस कमाण्डर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 के पीएलजीए सदस्य एवं मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर का आत्मसमर्पण,माओवादियों पर कुल 12 लाख का इनाम है घोषित*,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

* छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण और पूनर्वाश नीति के तहत आत्म समर्पित माओवादियों पर कुल 12 लाख का इनाम है घोषित*

बीजापुर:::::::: जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत *मद्देड एरिया कमेटी कमेटी अन्तर्गत एरिया कमेटी सदस्य राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी उम्र 33 वर्ष निवासी बोंगलापारा थाना मोदकपाल जिला बीाजापुर, नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 का पीएलजीए सदस्य दुला पूनेम पिता सन्नू पूनेम उम्र 34 वर्ष निवासी मनकेली थाना बीजापुर , मद्देड एरिया कमेटी अन्तर्गत भोपालपटनम् एलओएस कमाण्डर सोमारू उर्फ किशोर कारम पिता सोमलू कारम उम्र 26 वर्ष निवासी तिमेनार गायतापारा थाना मिरतुर, एवं गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर सुरेश माडवी उर्फ सुक्का पिता स्व.महेश उम्र 24 वर्ष निवासी पुजारी पारा गोरना थाना बीजापुर जिला बीजापुर ने आज दिनांक 13.01.2023 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय , अति0पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान श्री गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष कुंजाम, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियो की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया ।

*राकेश माड़वी उर्फ जोगा माड़वी , माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:
वर्ष 2005 में संगठन में बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती हुआ वर्ष 2008 तक बाल संघम के पद पर कार्य किया, वर्ष 2009 में मिलिशिया कमाण्डर के रूप में कार्य सौपा गया, वर्ष 2013 में मिलिशिया कमाण्डर के साथ साथ जनतानार सरकार अध्यक्ष के पद का कार्यभार सौंपा गया । वर्ष 2018 में पश्चिम बस्तर डिवीजन जंगल शाखा के अध्यक्ष का कार्य दिया गया, वर्ष 2019 में पश्चिम बस्तर डिवीजन विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष का कार्य भी सौंपा गया । अक्टूबर 2020 में मद्देड एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति दिया गया । संगठन में .303 रायफल धारित करता था । छ0ग शासन की आत्मसर्पण और पुनर्वास नीति के तहत् उक्त पद पर 5.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल ,,,,
1. वर्ष 2009 में नुकनपाल धारावारम के बीच तोमर बस से छसबल के 02 जवान को उतार कर हत्या करने की घटना में शामिल
2. वर्ष 2009 में मुरकीनार कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल
3. वर्ष 2009 में चेरामंगी कैम्प पर फायरिंग करने की घटना में शामिल
4. वर्ष 2010 में भटटीगुड़ा एंगपल्ली मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों की आगजनी में शामिल
5. वर्ष 2010 में मोदकपाल पावरेल रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों की आगजनी में शामिल
6. वर्ष 2010 को नुकनपाल के कोटवार एवं ग्रामीण की हत्या में शामिल
7. वर्ष 2011 में केरिपु बल की रोड ओपनिंग पार्टी पर धारावारम पुलिया के पास आईईडी विस्फोट कर हमला करने की घटना में शामिल
8. वर्ष 2012 में केरिपु बल पर नुकनपाल के जंगल में आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल
9. वर्ष 2013 में मुरकीनार कैम्प से नुकनपाल की ओर निकली रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला जिसमें 04 जवान शहीद हुए एवं 03 घायल हथियार लूट की घटना में शामिल
10. वर्ष 2019 में केरिपु रोड ओपनिंग पार्टी पर कोड़पाल के पास आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल जिसमें 02 जवान घायल हो गये
11. वर्ष 2020 में कोड़ेपाल पहाड़ी के पास आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल जिसमें केरिपु बल का जवान घायल हो गया
12. 07.08.2022 को बोगला पुलिस माओवादी मुठभेड़ की घटना में शामिल

*दुला पूनेम प्लाटून नम्बर 02 पीएलजीए सदस्य, माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2003 में गंगालूर एरिया कमेटी में बाल संघम के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2005 में मिलिशिया सदस्य के पद पर पदोन्नति दिया गया । वर्ष 2006 में नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 02 में पार्टी सदस्य के रूप में पदोन्नति किया गया । वर्ष 2006 से 2014 तक पार्टी सदस्य के रूप में कार्य किया । छ0ग शासन की आत्मसर्पण और पुनर्वास नीति के तहत् उक्त पद पर 2.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल –
1. वर्ष 2006 में मुरकीनार कैम्प अटैक की घटना में शामिल
2. वर्ष 2007 में रानीबोदली कैम्प अटैक की घटना में शामिल

*सोमारू उर्फ किशोर कारम , भोपालपटनम् एलओएस कमाण्डर, माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2006 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ वर्ष 2006 से 2007 तक बाल संघम के रूप में कार्य किया । वर्ष 2007 दिसम्बर में सीएनएम पद की जिम्मेदारी दी गई । जुलाई 2009 में मद्देड एलजीएस कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई , वर्ष 2010 में भोपालपटनम् एलओएस कमाण्डर की जिम्मेदारी दी गई । छ0ग शासन की आत्मसर्पण और पुनर्वास नीति के तहत् उक्त पद पर 5.00 लाख का ईनाम घोषित है ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल –
1. वर्ष 2010 मं मरपल्ली रमेश ग्राम मुत्तापुर ग्रामीण की हत्या में शामिल ।
2. वर्ष 2010 भद्राकाली पुलिस थाना के राशन को लूट एवं 3 जवान की हत्या में शामिल
3. वर्ष 2011 में मेटलाचेरू के पास पुलिस का ट्रेक्टर में ले जा रहे राशन की लूट एवं जवानो पर अटैक में शामिल जिसमें 11 जवान शहीद हो गये ।
4. वर्ष 2015 में ग्राम दुधेड़ा के पास रोड निर्माण कार्य में लगी 28 वाहनों की आगजनी में शामिल

*सुरेश माड़वी उर्फ सुक्का मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर, माओवदी संगठन में कार्य का विवरण:-
वर्ष 2013 में बाल संघम के रूप में संगठन में भर्ती हुआ, वर्ष 2015 तक बाल संघम के रूप में कार्य किया । वर्ष 2016 में गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य पर पदोन्नति किया गया । वर्ष 2018 में प्लाटून नम्बर 13 में कमाण्डर झितरू का गार्ड डयूटी किया । वर्ष 2019 जून में मनकेली मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन कमाण्डर की जिम्मेदार दी गई ।

*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल –
1. वर्ष 2016 में गंगालूर रोड पर भोसागुडा के पास रोड निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल
2. वर्ष 2019 को गोरना पटेलपारा पगडण्डी मार्ग पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल

*संगठन छोड़ने का कारण:-
संगठन में कार्यो की उपेक्षा करने एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उपरोक्त माओवादी द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया । उपरोक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 10000-10000 हजार रूपये (दस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here